मिलान के सैन सिरो स्टेडियम में हुए लीग के फाइनल मुकाबले में रियल ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को 5-3 से मात दी थी। क्लब ने अपने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए पुर्तगाली फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो को बधाई दी। लिस्बन ने ट्वीट किया, "रोनाल्डो को बधाई। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और हमारे सदस्य नम्बर 100,000।" समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रोनाल्डो (31) ने पुर्तगाल के क्लब में 12 साल की उम्र में प्रवेश किया था। 18 वर्ष की उम्र में उन्हें मैनचेस्टर युनाइटेड ने 1.8 करोड़ यूरो (2 करोड़ डॉलर) में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इसके बाद 2009 में वह 9.4 करोड़ यूरो (10.45 करोड़ डॉलर) में रियल मेड्रिड क्लब में शामिल हुए। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor