फुटबॉल क्लब चेल्सी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में विलारियल क्लब को पेनेल्टी शूटआउट में हराकर UEFA सुपरकप अपने नाम कर लिया। फाइनल टाइम तक 1-1 से बराबरी से रहे मुकाबले में चेल्सी ने पेनल्टी शूटआउट में 6-5 के अंतर से जीत दर्ज की और तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया।
पेनल्टी शूटआउट में खेला दांव
2020-21 सीजन की चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने वाले चेल्सी और यूरोपा लीग जीतने वाले स्पेनिश क्लब विलारियल के बीच सुपर कप का मुकाबला बेहद कांटे की टक्कर का रहा। उत्तरी आयरलैंड के विंडसर पार्क में हुए मुकाबले में चेल्सी के मिडफील्डर हाकिम जियेक ने 27वें मिनट में गोल कर चेल्सी को बढ़त दिला दी। शुरुआती 40 मिनटों में चेल्सी ने लगातार विलारियल के गोल पोस्ट पर अटैक किया, लेकिन बढ़त और आगे नहीं गई। सेकेंड हाफ में विलारियल भी लगातार गोल की कोशिश कर रही थी, और 73वें मिनिट में जेरार्ड ने गोल दाग कर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया। एक्ट्रा टाइम के बाद भी जब टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं तो पेनल्टी शूटआउट की बारी आई।
शूटआउट से ठीक पहले चेल्सी के मैनेजर थॉमस टुचेल ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया और केपा अरिजिबगाला को गोलकीपर एडुआर्ड मेंडी की जगह मैच में शामिल किया। शूटआउट में चेल्सी के लिया काई हावर्ट्स जब शॉट को गोल में तब्दील नहीं कर पाए और जेरार्ड ने विलारियल के लिए गोल कर दिया तो चेल्सी के फैंस की सांसे अटक गई थीं, लेकिन इसके बाद चेल्सी के खिलाड़ियों ने लगातार 6 गोल किए और केपा विलारियल के दो शॉट रोकने में कामयाब रहे और मुकाबला चेल्सी ने 6-5 से जीत लिया।
क्या है UEFA सुपरकप
आपको बता दें कि यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल असोसिएशन यानि UEFA द्वारा आयोजित दो प्रमुख लीग - चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग (UEFA कप) के विजेताओं के बीच सुपर कप की प्रतियोगिता करवाई जाती है। कभी यूरोपियन सुपर कप कहलाने वाली सुपर कप ट्रॉफी का मैच हर साल होता है और साल 1973 में इसका पहली बार आयोजन हुआ था। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब और एसी मिलान ने रिकॉर्ड 5-5 बार ये खिताब जीता है।