ISL 2017: चेन्नईयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा

Rahul

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग के आज के मुकाबले में चेन्नईयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच भिडंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इस मैच में घरेलू टीम को सपोर्ट करने के लिए तक़रीबन 17 हज़ार दर्शक मैदान पर मौजूद रहे। चेन्नई और केरल के बीच यह मुकाबला काफी कड़ा रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। उसके बाद दूसरे हाफ में भी यह सिलसिला जारी रहा और मैच के अंतिम पलों तक कोई गोल देखने नहीं मिला लेकिन मैच के 89वें मिनट में घरेलू टीम को मिली पेनल्टी का फायदा टीम के ख़िलाड़ी रेन मिहेलिक ने उठाया। उन्होंने अपनी टीम को लिए मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया। उसके तुरंत बाद केरल ने भी वापसी करते हुए 90वें मिनट में सीके विनीत के गोल की मदद से स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया और समय खत्म होने पर यह मैच ड्रा रहा। चेन्नईयन एफसी ने इसके साथ इस सीजन का पहला ड्रॉ मैच खेला और अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुँच गई है, जबकि केरला ब्लास्टर्स इस ड्रॉ के बाद 7वें स्थान पर अपनी जगह बनाये हुए है।

Edited by Staff Editor