ISL 2017: चेन्नईयन एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराया

Rahul

इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नईयन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु एफसी के घरेलू मैदान श्री कंटीरवा स्टेडियम में टीम को मेहमान टीम चेन्नईयन एफसी से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान मैदान पर तक़रीबन 22 हजार दर्शकों की मौजूदगी देखी गई। मैच के पहले हाफ शुरुआत में ही 5वें मिनट में मेहमान टीम ने जेजे लालपेखलुआ की गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई। उसके बाद दोनों टीमों ने पहले हाफ की समाप्ति तक कड़ा मुकाबला खेला। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले का सिलसिला जारी रहा लेकिन मैच के अंतिम पलों में बेंगलुरु एफसी ने वापसी की और 85वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री के गोल से 1-1 की बराबरी की, लेकिन उसके तुरंत 3 मिनट बाद 88वें मिनट में चेन्नई ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और 2-1 की बढ़त बना ली। चेन्नई की तरफ से दूसरा गोल धनपाल गणेश ने किया। दूसरे हाफ के खत्म होने के बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन चेन्नई ने 2-1 बढ़त बनाये रखी और मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ चेन्नई ने अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है और बेंगलुरु इस हार के बाद भी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बने हुए है।