इंडियन सुपर लीग के 33वें मुकाबले में आज चेन्नईयन एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया। जमशेदपुर में खेले गए इस मैच में घरेलू टीम जमशेदपुर एफसी को सपोर्ट करने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन जमशेदपुर की टीम ये मुकाबला एक गोल के अतंर से हार गई। जमशेदपुर एफसी बेंगलुरु के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई थे ऐसे में फैंस की उम्मीदें और ज्यादा थीं लेकिन वो इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला लेकिन पहला हाफ खत्म होने के कुछ ही देर पहले 44वें मिनट में जेजे लालपेख्लुवा ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक शानदार गोल कर चेन्नईयन एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक उन्होंने ये बढ़त बरकरार रखी। दूसरे हाफ में जमशेदपुर की टीम ने काफी कोशिश की लेकिन वो गोल नहीं कर सकें और इस तरह से ये मुकाबला 1-0 से चेन्नईयन एफसी के नाम रहा। इस जीत के साथ ही चेन्नईयन एफसी अंकतालिका में 16 प्वाइंट लेकर सबसे ऊपर पहुंच गई है, जबकि जमशेदपुर एफसी 9 अंकों के साथ छठें पायदान पर है। यहां पर आपको ये भी बता दें कि जमशेदपुर एफसी अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है।