ISL 2018-19 : गोवा ने चेन्नइयन को दी 3-1 से करारी शिकस्त

Enter caption
Enter caption

आईएसएल के पांचवें सत्र में मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेला गया यह मुकाबला बिलकुल एकतरफा रहा। इस मैच में एफसी गोवा ने चेन्नइयन को 3-1 के अंतर से हरा दिया। चेन्नइयन को इस सत्र के अपने पहले मुकाबले में बंगलुरु से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गोवा की भी यह पहली जीत है।

मैच के 12वें मिनट में एफसी गोवा के एदु बेदिया ने पहला गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद गोवा के सुपरस्टार कोरो ने दूसरे हाफ के 54वें मिनट में शानदार गोल किया। तीसरा गोल गोवा के मोर्तदा फॉल ने मैच के 80वें मिनट में हेडर के सहरे दागा। कोरो इस सीजन में अब तक कुल तीन गोल दागकर गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी सबसे अधिक गोल किया था। दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में चेन्नइयन के एलि साबिया ने एकमात्र गोल दाग कर टीम की इज्जत बचाई।

सत्र के पहले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने वाली गोवा की टीम ने मैच में जोरदार शुरुआत की। उन्होंने विपक्ष पर लगातार हमले की रणनीति अपनाई। मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने विपक्षी के हाप में जाकर प्रहार किया और इसी का नतिजा रहा कि मैच के 9वें मिनट में गोवा को पहला कॉर्नर मिला।

ह्यूगो बोमौस ने बेहतरीन कॉर्नर लिया। इसपर अहमद जाहो ने वॉली लगाकर गोल करने का बेहतरीन प्रयास किया। हालांकि वे चेन्नइयन की रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहे। इसके चार मिनट बाद ही गोवा गोल करने में कामयाब हो गया। कॉर्नर से मिले पास पर रॉड्रिगेज ने गेंद के साथ बाईलाइन के पास जाकर बेदिया को पास दिया। उन्होंने बगैर कोई गलती किए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।

मैच के दौरान मेजबान चेन्नई के फॉरवर्ड खिलाड़ियों में दम नहीं दिख रहा था। वे गोवा के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। हालांकि चेन्नइयन को पहले हाफ में दो कॉर्नर भी मिले लेकिन उसके खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा पाए। मैच के 35वें मिनट में मेजबान ने गोवा के बॉक्स के पास अच्छा मूव बनाया। हालांकि मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर मार बैठे।

पहेल हाफ में आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे चेन्नइयन के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया. उन्हें गेंद पर कब्जे के लिए पूरा दम लगाया। हालांकि पहले हाफ में बढ़त बना चुकी गोवा की टीम पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा। मैच के 53वें मिनट में गोवा को मिले थ्रो-इन पर मेजबान ने गलती की। इसका फायदा उठाकर सेरिटोन फर्नाडीस के पास पर कोरोमिनास ने गोल दागा और अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। गोवा की टीम अब जीत की ओर बढ़ रही थी।

अब तक चेन्नइयन के खिलाड़ी बिलकुल ढीले पड़ चुके थे। मैच के 80वें मिनट में फॉल ने मेहमान टीम के लिए गोल दागकर उनकी जीत तय कर दी। 90 मिनट के बाद मैच में सात मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया। इस दौरान चेन्नइयन के एली साबिया ने गोल कर अपनी टीम की लाज बचाई।

Quick Links