Copa America 2016: फाइनल में हार के बाद मैसी ने नेशनल टीम से रिटायरमेंट ली

कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों मिली हार के बाद अर्जेंटीना और दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से लायनल मैसी ने राष्ट्रीय टीम से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। ये मैसी का अपनी टीम अर्जेंटीना के लिए आखिरी मैच था। मैसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना लगातार तीन बड़ी चैंपियनशिप हार चुकी है। पहले 2014 में फीफा वर्ल्ड कप, 2015 में कोपा अमेरिका और 2016 में भी कोपा अमेरिका में हार मिली। लायनल मैसी मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार फुटबॉलरों में से एक है। उन्होंने अर्जेंटीना की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मैसी ने इस साल के कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में 5 गोल किए जोकि टॉप स्कोर एडुआर्डो वर्गास से एक गोल ही कम है। फैंस को उम्मीद थी कि मैसी कोपा अमेरिका में जीत हासिल करेंगे, लेकिन अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों पैनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। मैसी के अलावा उनकी टीम के साथी जेवियर माशरैनो ने भी रिटायरमेंट ले ली है। मैसी और 32 साल का माशारैनो की रिटायरमेंट के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को बहुत बड़ा धक्का लगा है।

("मैं जो कुछ भी कर सकता था, मैंने किया। मुझे चैंपियन ना बनने का दुख है")

(माशारैनो अब अर्जेंटीना की ओर से नहीं खेलेंगे)