समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों ही टीमें पहले से ही नाकआउट दौर में जगह बना चुकी हैं। मैक्सिको को ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए ड्रॉ की जरूरत थी ताकि वह क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने से बच सके। सोमवार को हुए मैच में वेनेजुएला ने 10वें मिनट में ही गोल कर बढ़त ले ली थी। मैनुएल वेलाज्क्वेज ने क्रिस्टियान सांतोस के हेडर को गोल पोस्ट में डालकर टीम को एक गोल से आगे कर दिया। एक गोल के पीछे चल रही मेक्सिको ने हालांकि पूरे मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन उसे सफलता मिलने में काफी समय लगा। 80वें मिनट में मैक्सिको को अपने शानदार खेल का इनाम मिला जब जीसस मैनुएल कोरोना ने टीम के लिए गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। इससे पहले गोल करने के कई मौके गंवा चुके कोरोना ने इस बार कोई गलती नहीं की और पांच डिफेंडरों को छकाते हुए गेंद को गोल पोस्ट में डाला। 84वें मिनट में वेनेजुएला के जोसेफ मार्टिनेज ने गोल करने की कोशिश की ,लेकिन मैक्सिको के गोलकीपर ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। वहीं लेविस स्टेडियम में खेले गए एक और मुकाबले में टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी उरुग्वे की टीम ने जमैका को 3-0 से मात दी। जमैका और उरुग्वे का यह अंतिम ग्रुप मैच था। मुकाबले के 21वें मिनट में निकोलस लोडिएरो ने गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। जमैका के जे-वाघन वॉटसन ने अपने ही पाले में गोल दागते हुए उरुग्वे को 66वें मिनट में 2-0 से बढ़त दे दी। इसके बाद 88वें मिनट में मातियास कोरुजो के गोल ने टीम को 3-0 से आगे कर दिया। जमैका और उरुग्वे के लिए यह टूर्नामेंट का उनका अंतिम मुकाबला था। दोनों ही टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है। --आईएएनएस