ब्राजील की टीम कोपा अमेरिका कप से बाहर हो गई है। आज खेले गए मैच में ब्राजील को पेरू की टीम से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। ब्राजील की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरुरत थी। लेकिन पेरू ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका से बाहर कर दिया। पहला हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई थी। पेरू की ओऱ से राउट रुइडियाज द्वारा 75वें मिनट मे किए गए विवादित गोल ने टीम को बढत दिलाई, जोकि आखिर तक कायम रही। ब्राजील की टीम 1993 के बाद से हर कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार उसे हारकर बाहर होना पड़ा। पहले हाफ में पेरू की टीम काफी बेरंग नजर आई। लेकिन दूसरे हाफ में पेरू की टीम ने खेल में सुधार करते हुए तेजी दिखाई। गोल से पिछडने के बाद ब्राजील की टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन पेरू के डिफेंस ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। इस जीत के साथ ही ग्रुप-बी से पेरू और इक्वाडोर ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सभी ग्रुप मैचों के बाद पेरू के 7, इक्वाडोर के 5 और ब्राजील के 4 अंक है। क्वार्टर फाइनल में पेरू का सामना कोलंबिया और इक्वाडोर का सामना यूएस के साथ होगा। कोपा अमेरिका से बाहर होने के बाद ब्राजील की रियो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।