Copa America 2016: अमेरिका को 4-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना

रिलाएंट स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अर्जेटीना की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबले की शुरुआत से ही अमेरिका पर दबाव बनाते हुए अर्जेटीना ने अपना पहला गोल तीसरे मिनट में किया। अर्जेटीना के लिए पहला गोल एजेक्विेल लावेजी ने तीसरे मिनट में किया। इसके बाद स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 32वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। पहले हाफ में 2-0 से आगे चल रही अर्जेटीना ने मध्यांतर के बाद भी अमेरिका को एक भी गोल का मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में गोंजालो हिगुएन ने 50वें मिनट में तीसरा गोल किया और फिर 86वें मिनट में चौथा गोल दागा। अपने पिछले पांच मैचों में चार गोल दागकर हिगुएन इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 14 बार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खिताब अपने नाम करने वाली अर्जेटीना टीम अपने 15वें खिताब की ओर बढ़ गई है। टूर्नामेंट में रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत चिली या कोलंबिया से होगी। बुधवार को हुए मैच में मेसी ने भी इतिहास बनाया। वह अर्जेटीना के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके नाम अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 54 गोल हैं। उन्होंने गैब्रिएल बातिस्तुता का रिकार्ड तोड़ा। --आईएएनएस