Copa America 2021 में 20 और 21 जून को दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में पेरू ने कोलंबिया को 2-1 से हराया, वहीं वेनेज़ुएला-इक्वेडोर मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। ग्रुप ए में अर्जेंटीना ने पैराग्वे को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वहीं उरुग्वे-चिली मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
पेरू की तरफ से सर्जियो पेना ने 17वें मिनट में पहला गोल किया। कोलंबिया के मिगुएल बोर्जा ने 53वें मिनट में बराबरी वाला गोल किया, लेकिन 64वें मिनट में येरी मीना के आत्मघाती गोल से पेरू को विजयी बढ़त मिल गई। इक्वेडोर की तरफ से एडुआर गार्सिया ने 39वें और गोंजालो प्लाटा ने 71वें मिनट में गोल किया, वहीं वेनेज़ुएला की तरफ से एडसन कैस्टिलो ने 51वें और रोनाल्ड हर्नांडेज़ ने 91वें मिनट में गोल किया।
अर्जेंटीना की तरफ से पापु गोमेज़ ने 10वें मिनट में ही टीम को बढ़त दिला दी थी, जो अंत में निर्णायक साबित हुई। चिली की तरफ से एडुआर्डो वर्गास ने 26वें मिनट में गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन 66वें मिनट में लुईस सुआरेज़ के गोल से उरुग्वे ने बराबरी की।
ग्रुप बी में ब्राज़ील लगातार दो जीत के साथ पहले स्थान पर है, वहीं कोलंबिया की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पेरू की टीम तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वेनेज़ुएला चौथे और इक्वेडोर पांचवें स्थान पर है।
ग्रुप ए में अर्जेंटीना सात अंकों के साथ पहले और चिली पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पैराग्वे तीन अंकों के साथ तीसरे और उरुग्वे एक अंक के साथ चौथे स्थान पर है। बोलीविया की टीम ने अभी तक खाता नहीं खोला है।