Copa America 2021 - अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को हराया, फाइनल में ब्राज़ील से मुकाबला

Argentina v Colombia: Semifinal - Copa America Brazil 2021
Argentina v Colombia: Semifinal - Copa America Brazil 2021

Copa America 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 14 बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने 29वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना 10 जुलाई को गत विजेता और चिर-प्रतिद्वंदी ब्राज़ील के खिलाफ होगा। तीसरे स्थान के लिए कोलंबिया और पेरू का सामना 9 जुलाई को होगा।

मैच के सातवें मिनट में ही ला मार्टिनेज़ ने अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी थी, लेकिन 61वें मिनट में लुईस डियाज़ ने कोलंबिया के लिए बराबरी वाला गोल किया। फुल टाइम तक इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला बराबर होने के कारण फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। अर्जेंटीना की तरफ से मेस्सी, परेडेस और ला मार्टिनेज़ ने गोल किया, लेकिन कोलंबिया की तरफ से क्वाड्राडो और बोर्जा ही गोल कर सके और अर्जेंटीना ने 3-2 से जीत हासिल कर ली।

टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा 4 गोल लियोनेल मेस्सी ने ही किये हैं और फाइनल में उनसे एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मेस्सी के अलावा ला मार्टिनेज़ ने भी टूर्नामेंट में अभी तक तीन गोल किये हैं।

अर्जेंटीना ने 1921, 1925, 1927, 1929, 1937, 1941, 1945, 1946,1947, 1955, 1957, 1959, 1991 और 1993 में खिताबी जीत हासिल की थी, वहीं 1916, 1917, 1920, 1923, 1924, 1926, 1935, 1942, 1959, 1967, 2004, 2007, 2015 और 2016 में उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। कोलंबिया की टीम 2001 में विजेता रही थी और 1975 में उन्हें फाइनल में पेरू ने हराया था।

नोट - 1959 में दो टूर्नामेंट खेले गए थे