Copa America 2021 के तीसरे क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया ने उरुग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना 6 जुलाई को अर्जेंटीना के खिलाफ होगा जिन्होंने इक्वेडोर को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया।
तीसरे क्वार्टरफाइनल के फुल टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया, जहाँ कोलंबिया ने लगातार चार गोल किये और उरुग्वे की टीम सिर्फ दो गोल ही कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
चौथे क्वार्टरफाइनल में जेवियर डी पॉल ने 40वें मिनट और ला मार्टिनेज़ ने 84वें मिनट में गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मैच खत्म होने से ठीक पहले लियोनेल मेस्सी ने भी एक गोल कर दिया और अर्जेंटीना ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की।
5 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में ब्राज़ील का सामना पेरू और 6 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना कोलंबिया के खिलाफ होगा।