Copa America 2021 में 23 और 24 जून को दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी में ब्राज़ील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं इक्वेडोर-पेरू मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। ग्रुप ए में उरुग्वे ने बोलीविया और पैराग्वे ने चिली को 2-0 से हराया।
ब्राज़ील की तरफ से रॉबर्टो फर्मिनो ने 78वें और कार्लोस केसमीरो ने मैच के अंत में गोल किया। कोलंबिया के लुईस डियाज़ ने 10वें मिनट में ही गोल कर दिया था, लेकिन ब्राज़ील ने मैच के अंत में जबरदस्त वापसी की। इक्वेडोर ने 23वें मिनट में रेनाटो तापिया के आत्मघाती गोल से बढ़त ली और पहले हाफ के अंत में एडुआर प्रिसियाडो के गोल से 2-0 से आगे हो गए। पेरू की तरफ से लापाडुला ने 49वें और आंद्रे कैरिलो ने 54वें मिनट में गोल किया और मैच बराबर हुआ।
उरुग्वे ने 40वें मिनट में क्विंटेरोस के आत्मघाती गोल से बढ़त ली और उसके बाद 79वें मिनट में रॉबर्टो कवानी ने विजयी गोल किया। पैराग्वे के लिए समुडियो ने 33वें और अल्मीरोन ने 58वें मिनट में गोल किया।
ग्रुप बी में ब्राज़ील लगातार तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है, वहीं कोलंबिया की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पेरू की टीम चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इक्वेडोर चौथे और वेनेज़ुएला पांचवें स्थान पर है।
ग्रुप ए में अर्जेंटीना सात अंकों के साथ पहले और पैराग्वे 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। चिली 5 अंकों के साथ तीसरे और उरुग्वे चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है। बोलीविया की टीम ने अभी तक खाता नहीं खोला है।