Copa America 2021 के पहले क्वार्टरफाइनल में पेरू ने पैराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना 5 जुलाई को ब्राज़ील के खिलाफ होगा जिन्होंने दूसरे क्वार्टरफाइनल में चिली को 1-0 से हराया।
पहला क्वार्टरफाइनल काफी रोमांचक रहा। गोमेज़ ने 11वें मिनट में पैराग्वे को बढ़त दिलाई, लेकिन 21वें मिनट में उनके ही आत्मघाती गोल से स्कोर बराबर हो गया। लापाडुला ने 40वें मिनट में पेरू को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन अलोंसो के 54वें मिनट में किये गए गोल से स्कोर फिर से बराबर हो गया। योतून ने 80वें मिनट में पेरू को फिर से बढ़त दिलाई, लेकिन अवालोस ने 90वें मिनट में गोल करके मैच को फिर से बराबरी पर ला दिया। पेनल्टी शूटआउट में पेरू ने पैराग्वे को 4-3 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।
ब्राज़ील की तरफ से पैक्वेटा ने 46वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया और टीम को जीत दिलाई। चिली की टीम बराबरी वाला गोल नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
3 जुलाई को तीसरे क्वार्टरफाइनल में उरुग्वे का सामना कोलंबिया और अर्जेंटीना का सामना इक्वेडोर के खिलाफ होगा।