टीम के चिकित्सक अल्बटरे पान ने जानकारी देते हुए बताया कि मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण सुआरेज तीन सप्ताह के लिए खेल से बाहर रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका में तीन से 26 जून तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में स्पेनिश लीग के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी के शामिल होने के बारे में अल्बटरे ने सोमवार को कहा, "उन्हें ठीक होने के लिए लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा।" बार्सिलोना ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की थी कि कोपा डेल रे में सेविला के खिलाफ खेलते हुए सुआरेज के दाहिने पैर की मांस-पेशियों में खिंचाव आ गया था और वह घायल हो गए। चिकित्सक ने कहा, "सुआरेज इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लिए काफी उत्सुक हैं और साथ ही बार्सिलोना के चिकित्सकों से मिले समर्थन को देखते हुए अगर वह कोपा अमेरिका में खेलने का फैसला लेते हैं, तो उनके पास सभी समर्थन होगा और उन्हें ठीक करने के लिए हम एक योजना भी बना सकते हैं।" अल्बटरे ने कहा, "कोचिंग स्टाफ तीन सप्ताह के समय को स्वीकार्य बता रहा है और उन्हें सुआरेज के शामिल होने की आशा है। इसके साथ वह उन्हें हर प्रकार का जरूरी समर्थन देने के लिए तैयार हैं।" उरुग्वे टीम के चिकित्सक के मुताबिक, सुआरेज, स्पेन से सीधे अमेरिका जाएंगे, क्योंकि यह काफी सुविधाजनक होगा, क्योंकि अधिक यात्रा से होने वाले दर्द और खून के बहाव बढ़ जाएगा और उनके स्वास्थ्य की वृद्धि धीमी पड़ जाएगी। इस टूर्नामेंट में उरुग्वे का पहला मुकाबला पांच जून को मेक्सिको से होगा। दोनों टीमें ग्रुप-सी में वेनेजुएला और जमैका के साथ शामिल हैं। --आईएएनएस