रिकॉर्डों के बादशाह हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

111

बात जब फुटबॉल में रिकॉर्ड बनाने की हो तो आखिर कैसे कोई क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नजरअंदाज़ कर सकता है। आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़िओं में से एक यह खिलाड़ी लगातार सफलता के शिखर को छूता चला जा रहा है। हाल ही में चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वन्धी एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ़ उनकी गोलों धमाकेदार हैट्रिक ने उनकी टीम को लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद की और फिर फाइनल में भी उनका बेहतरीन खेल जारी रहा और जिडान की इस टीम ने लगातार दो बार ख़िताब जीत चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास बनाया। अपनी गोल करने की लाज़वाब काबिलियत के चलते धीरे धीरे रोनाल्डो आधुनिक फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ गोलस्कोरर बनते जा रहे है और साथ ही रिकॉर्डों के बादशाह भी। आईये एक नज़र डालते है इस खिलाड़ी के कुछ रिकॉर्डों पर। हैट्रिकों के साथ याराना #1 क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक कुल 47 हैट्रिक मारी हैं जिनमे से 42 रियल मैड्रिड के लिए खेलते हुए हैं। 32 हैट्रिक इनमे से ला लीगा प्रतियोगिता में खेलते हुए आयीं हैं जो की प्रतियोगिता के इतिहास में सर्वाधिक हैं। #2 इस पुर्तगाली खिलाडी ने 2014 -15 के ला लीगा सत्र में 8 हैट्रिक मारीं जिसके चलते एक ही सत्र में सबसे ज्यादा हैट्रिक मारने का ख़िताब मेसी के साथ सयुंक्त रूप से उनके नाम दर्ज है। #3 32 वर्षीय रोनाल्डो चैंपियंस लीग के इतिहास में भी एक ही सत्र में 3 हैट्रिक मरने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

#4 एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में रोनाल्डो द्वारा मारी गयी हैट्रिक ने उन्हें चैंपियंस लीग के नॉकऑउट गेमो में लगातार हैट्रिक मारने वाला एकमात्र खिलाड़ी भी बना दिया। यूरोप का बादशाह 112

#5 रोनाल्डो पहले खिलाड़ी है जिसने यूरोपिय प्रतियोगिता में 100 गोल मारे है, साथ ही चैंपियंस लीग में 100 गोल मारने वाले पहले खिलाड़ी हैं, वर्तमान में उनके नाम 105 गोल हैं. #6 मेनचेस्टर यूनाइटेड का यह पूर्व खिलाड़ी एकमात्र फुटबॉलर ने चैंपियंस लीग के नाकआउट मुकाबलों में ५० से ऊपर गोल मारे हैं। #7 32 साल के इस खिलाड़ी ने लीग मुकाबलों से ज्यादा गोल ग्रुप मुक़ाबलों में मारे हैं। नाकआउट में 54 तो ग्रुप स्टेज पर 51 गोल उनके दर्ज़ हैं। #8 2009 से अबतक 4 बार ''बैलन डी ओर" ख़िताब जीत चुके रोनाल्डो ने इस बीच चैंपियंस लीग में कुल 90 गोल मारे है जिनकी संख्या दोनों मेनचेस्टर क्लब के द्वारा मारी गयी कुल संख्या (86) से अधिक है। यूरोप का बादशाह - 2 113 #9 सबसे ज्यादा हेडर मारने का रिकॉर्ड भी रोनाल्डो के ही नाम है, चैंपियंस लीग में उनके द्वारा मारे गए कुल 103 में से 18 गोल सिर से मारे गए थे। #10 2009 से अब तक जितने गोल इस पुर्तगाली खिलाड़ी के नाम हैं उतने इस दौरान टॉटेनहम हॉटस्पर(43), लेस्टर सिटी (11) और लिवरपूल (10) ने मिल के भी मारे हैं। #11 जहाँ लिवरपूल साल 2009 से चैंपियंस लीग में 10 गोल का आकड़ा नहीं पार कर सकी है, वहीं रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के एक प्रतियोगिता के विजयी अभियान के ग्रुप स्टेज में ही 11 गोल मार दिए थे।

#12 रोनाल्डो लगातार 5 सालों तक चैंपियंस लीग में सर्वोच्च गोल स्कोरर बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 2013/14 में 17 गोल कर एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने तो 2015 /16 में 16 गोल मारे।
यूरोप का बादशाह - 3 114 #13

रोनाल्डो 2011 से 2015 तक चैंपियंस लीग में लगातार 4 सीज़न में 10 या उससे ज्यादा गोल मारने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

#14 रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 54 गृह गोल मारे हैं। #15 रोनाल्डो चैंपियंस लीग के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अलग अलग विजेता टीमों के लिए फाइनल में गोल दागे हैं। मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 2007 -08 में तो रियल मैड्रिड के लिए 2013 -14 और 2016-17 में। #16 ला लिगा के इतिहास में लगातार 6 वर्षों तक 30 गोलों तक पहुंचने वाला एकमात्र खिलाड़ी भी है यह पुर्तगाली सितारा।
रियल मेड्रिड का असली सितारा 115

#17 रोनाल्डो असल में रियल मैड्रिड के सबसे बड़े सितारे हैं और वजह न सिर्फ बतौर खिलाड़ी 50 और 100 गोलों तक सबसे तेज़ पहुँचना, साथ ही 200 , 250 और 300 गोलों के क्लब में शामिल होने वाला सबसे तेज़ खिलाड़ी होना। #18 लालिगा में सबसे कम 140 मैचों में 150 और 178 मैचों में 200 गोल मारने का रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम है। #19 सिर्फ यही नहीं 406 गोलों के साथ रोनाल्डो इस समय रियल मैड्रिड के सर्वोच्च गोआल स्कोरर भी हैं। #20 अपना रुतबा बनाये रखते हुए रोनाल्डो 335 मैचों में 350 गोल कर सबसे तेज़ किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

नए युग के सबसे बेहतरीन बड़े खिलाड़ियों में से एक
116
#21 रोनाल्डो के नाम मैड्रिड के डर्बी मैचों में कुल 18 गोलों के साथ सर्वोच्च गोल स्कोरर होने का भी ख़िताब है।
#22 लगातार 6 अल क्लासिको में गोल मारने के साथ ही वह इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंधिता के इतिहास में ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी बने। #23 दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पेनाल्टी मारने वाले इस खिलाड़ी के नाम 'ला लीगा' में 57 पेनाल्टी मारने का गृह रिकॉर्ड भी दर्ज़ है। #24 रियल मैड्रिड की ओर से खेलने वाले इस पुर्तगाली खिलाड़ी के नाम चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 90 गोल दर्ज़ हैं। इतिहास बनाने वाला खिलाड़ी rooooooooooooooooo-1494257910-800
#25

रोनाल्डो के नाम यूरोप की टॉप 5 लीग में सबसे ज्यादा गोल मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया जैसे ही उन्होंने जीमि ग्रीव्स के 366 गोलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। #26 चैंपियंस लीग, दी नेशनल कप, कम्युनिटी शील्ड, और क्लब विश्व कप इन सभी खिताबों को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रोनाल्डो। #27 यह पुर्तगाली खिलाड़ी एकमात्र खिलाड़ी है जिसने 3 विश्वकप और 4 यूरो कप के संस्करणों में गोल मारे हैं। इनमे 2006, 2010 और 2014 विश्व कप और 2004, 2008, 2010 और 2014 के यूरो कप शामिल हैं। #28 यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में कुल 9 गोलों की संख्या साथ रोनाल्डो, प्लातिनी के साथ संयुक्त रूप सर्वाधिक गोल वाले खिलाड़ी हैं। पुर्तगाल का चहेता बेटा ronaldo-portugals-1494257985-800

#29 रोनाल्डो 71 गोलों के साथ पुर्तगाल के सर्वोच्च गोल स्कोरर हैं। #30 8 बार यह पुर्तगाली सितारा 'विदेशों में पुर्तगाल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट' के ख़िताब से नवाज़ा चुका है। #31 यूईएफए की 'टीम ऑफ़ दी ईयर' में 11 बार जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो। #32 रोनाल्डो के नाम सबसे ज्यादा 4 बार 'यूरोपियन गोल्डन शू' ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड है।
#33 मेसी और रोनाल्डो के नाम संयुक्त रूप से फीफा फिफप्रो एकादश में 10 बार जगह बनाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है।
#34 एक कैलेंडर ईयर में का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के विवियन वुडवॉर्ड और मेसी के साथ रोनाल्डो के नाम दर्ज़ हो गया जब उन्होंने 2013 में 25 गोल मारे। #35 3 संस्करणों में 5 गोल मारकर मेसी, सुआरेज़ और डेलगाडो के साथ रोनाल्डो फीफा विश्व कप के सर्वोच्च गोल स्कोरर में से एक हैं। रिकॉर्ड हैं कि खत्म ही नहीं होते cristiano-ronaldo-nike-1494258115-800 #36 20 गेम्स में खेलने के साथ ही 32 साल के इस खिलाड़ी के यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा बार हिस्सा लेने का भी रिकॉर्ड है। #37 रोनाल्डो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप के तीन सेमीफइनल मुकाबलों में हिस्सा लिया। उन्होंने 2004, 2012, और 2016 में हिस्सा लिया और जर्मनी के पूर्व कप्तान बैस्टियन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। #38 इस पुर्तगाली खिलाड़ी के नाम 5 गोलों के साथ यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल्स में सर्वाधिक हैंडर्स करने का भी रिकॉर्ड है . #39 कुल 44 गोलों के साथ यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप और यूरोपियन फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी रोनाल्डो है। सोशल मीडिया का भी सितारा

cr-swag-1494258086-800

#40

120 मिलियन लाइक्स के साथ ही रोनाल्डो फेसबुक पर ज्यादा पसंदीदा पुरुष व्यक्ति है। #41 पहले और एकमात्र फुटबॉलर हैं जिनके नाम फेसबुक पर 100 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं। #42 इंस्टाग्राम पर भी 100 मिलियन का आकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी हैं रोनाल्डो। #43 52 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो जाने वाले फुटबॉलर हैं। #44 ला लीगा के इतिहास में 'मोस्ट वैल्युएबल' खिलाड़ी पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रोनाल्डो। रिकॉर्ड और रोनाल्डो ronaldo-award-1494258229-800 #45 रोनाल्डो ला लीगा में सभी 19 विरोधी टीमों के खिलाफ गोल मारने वाले पहले खिलाड़ी भी 2011/12 थे। #46 रोनाल्डो एटलेटिको के विरुद्ध मारी गयी खुद हैट्रिक के साथ ही रियल मैड्रिड के महान खिलाड़ी अलफेडरो डी स्टेफानो के 11 गोलों के आकड़े को पछाड़ते हुए यूरोपियन कप /चैंपियंस लीग सेमीफाइनल सर्वाधिक 13 गोलों रिकॉर्ड नाम कर लिया। #47 रोनाल्डो के नाम चैंपियंस लीग के एक साल में सर्वाधिक 15 गोल रिकॉर्ड दर्ज़ है। #48 रोनाल्डो चैंपियंस लीग में सर्वाधिक बार लगातार दो बार गोल मारने वाले खिलाड़ी हैं। यह कारनामा उन्होंने 20 बार किया है। ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई है ronaldo-finall-1496552157-800 #49 रोनाल्डो चैंपियंस लीग में हिस्सा लेने वाली 135 मे से 113 टीमों से ज्यादा गोल खुद मारे हैं। #50 दो अलग अलग टीमों से लगातार दो वर्षों के चैंपियंस लीग फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रोनाल्डो। मेनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से 2007/08 और 2008/09 के संस्करणों के फाइनल और रियल मैड्रिड की ओर से 2015/16 और 2016/17 के संस्करणों में खेले। #51 चैंपियंस लीग के इतिहास में तीन फाइनल (2017, 2014 और 2008) में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो। #52 क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक क्लब और देश के लिये खेलते हुए 600 गोल किये हैं। रियल मैड्रिड के लिये खेलते हुए406, मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिये खेलते हुए 118, स्पोर्टिंग लिस्बन के लिये खेलते हुए 5 और अपने देश पुर्तगाल के लिये खेलते हुए 71 गोल दागे हैं। लेखक: शौर्य विनीत अनुवादक: राहुल पांडे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications