हीरो क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो प्रत्‍येक दिन ट्रेनिंग में पिर्लो को आश्‍चर्यचकित करते हैं

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और आंद्रे पिर्लो
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और आंद्रे पिर्लो

यूवेंट्स के कोच आंद्रे पिर्लो ने कहा कि शुक्रवार को 36वां जन्‍मदिन मनाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो हीरो हैं, जो उन्‍हें प्रत्‍येक दिन ट्रेनिंग में आश्‍चर्यचकित करते हैं। उम्र बढ़ने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने धीमे होने के कोई संकेत नहीं दिए और अपने दो गोल के सहारे युवेंट्स को सभी प्रतियोगिता में लगातार पांचवीं जीत दिलाई। युवेंट्स ने मंगलवार को कोपा इटालिया सेमीफाइनल के पहले चरण में इंटर मिलान को 2-1 से मात दी।

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो सीरी ए में सर्वाधिक गोल करने के मामले में भी काफी आगे हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने इस सीजन में 15 गोल दागे जबकि युवेंट्स ने सत्र की अपेक्षाकृत धीमी शुरूआत की थी। पिर्लो ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अब भी वह उदाहरण हैं, जिन्‍हें फॉलो करना चाहिए। पिर्लो ने शनिवार को एएस रोमा के खिलाफ सीरी ए का मुकाबला होने से पहले न्‍यूज कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे पता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो पहले कितना पेशेवर था। मगर प्रत्‍येक दिन वह जिस तरह ट्रेनिंग करता है, वो मुझे आश्‍चर्यचकित करता है। रोनाल्‍डो में अब भी गजब का जुनून है। वह आनंद उठाता है और जीतने की ललक है। अगर आप 36 साल की उम्र में फुटबॉल खेल रहे हो तो जीत की भूख बरकरार होना चाहिए।'

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो सबसे बेहतर उदाहरण: पिर्लो

आंद्रे पिर्लो ने कहा, 'जब आपने सभी चीजें जीती हो और सभी रिकॉर्ड्स को मात दी हो, फिर भी आप में जीतने की मंशा और लक्ष्‍य हो तो आप वाकई एक हीरो हैं।' पिर्लो की युवेंट्स रोमा को पीछे छोड़ते हुए तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंच सकती है। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो जैसे सितारों से सजी युवेंट्स के पास मुकाबला जीतकर सीरी ए खिताब रेस में बरकरार रहने का शानदार मौका है। कई सालों के समान इस बार भी युवेंट्स के पास खिताब की दौड़ में बने रहने का मौका है।

लीडर एसी मिलान को आधे चरण में शीतकालीन चैंपियन करार दिया गया था, जिसे इटली में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। 2004 में 20 टीम करने के बाद केवल दो बार ही विंटर चैंपियन शीर्ष पर अभियान खत्‍म करने में नाकाम रही है। पिर्लो ने कहा कि वह पूरी तरह जागरूक हैं कि किस तरह रेस खुली रहेगी। पिर्लो ने कहा, 'मिलान, इंटर, नेपोली और एटलांटा सभी खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं। यह थोड़ी अनोखी चैंपियनशिप है, लेकिन हम उनमें से हैं जो खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाते हैं। रोमा भी खिताब की दौड़ में है और वह उनमें से एक टीम है, जो बेहतर फुटबॉल खेलती है।'

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now