क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का 36वां बर्थडे करीब, अपने संन्‍यास पर दिया बड़ा बयान

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का 36वां बर्थडे फरवरी में आएगा, लेकिन इस खिलाड़ी पर उम्र का जरा भी फर्क नजर नहीं आ रहा है। एक वीडियो इंटरव्‍यू में युवेंट्स और पुर्तगाल के स्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने कहा, 'मैं अब भी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी जिंदगी के अच्‍छे पल में हूं। मुझे उम्‍मीद है कि आगे आने वाले कई सालों तक खेलूंगा, लेकिन आप कुछ भी जानते नहीं हो।' क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का युवेंट्स के साथ एक और पूरे सीजन का अनुबंध है, जो 2022 में समाप्‍त होगा जबकि संन्‍यास के बारे में कुछ भी नहीं सोचा जा रहा है।

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने कहा, 'अगर आप प्रोत्‍साहित महसूस कर रहे हैं तो कोई चिंता नहीं। जब मैं युवाओं से बात करता हूं तो हमेशा सलाह देता हूं कि इस पल का आनंद उठाओ क्‍योंकि आगे नहीं पता कि कल क्‍या होना है। आपकी जिंदगी या आपके परिवार के साथ कुछ हो सकता है।' युवेंट्स के लिए मौजूदा सीजन थोड़ा मुश्किल रहा है। 9 बार की सीरी ए चैंपियंस इस बार छठे स्‍थान पर है। उसके लीडर एसी मिलान से 10 अंक कम हैं जबकि 25 मैच बचे हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने कहा, 'मेरी आंखें बहुत उज्‍जवल भविष्‍य देख रही हैं। इसलिए मैं इससे काफी खुश हूं।'

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो जीतना चाहते हैं विश्‍व कप

लिस्‍बन क्‍लब स्‍पोर्टिंग, मैनचेस्‍टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और यूनाइटेड में क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने जबर्दस्‍त सफलता हासिल की है। 2016 में क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने पुर्तगाल के साथ यूरोपियन चैंपियनशिप जीती और अब बस उनके खाते में विश्‍व कप की ट्रॉफी का जुड़ना बच गया है। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने कहा, 'हमें अपने पैर मैदान पर रखकर चलना होगा क्‍योंकि हमने 2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप जीती और अब विश्‍व कप जीतना चाहते हैं। हर चीज संभव है, लेकिन आपको वास्तिवक होना भी जरूरी है।' 2022 विश्‍व कप में अगले साल मेजबान देश कतर में दोस्‍ताना मैच खेले जाएंगे।

रोनाल्‍डो ने कहा, 'मैंने अपने सभी क्‍लबों के साथ खिताब जीते। मगर विश्‍व कप जीतना सपना है।' रोनाल्‍डो को उम्‍मीद है कि विश्‍व कप के समय तक दर्शक मैदान में आएंगे और महामारी की स्थिति बेहतर हो जाएगी। अगले साल पुर्तगाल यूरोपीय चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करेगा। रोनाल्‍डो ने कहा, 'मुझे मैदान में बिना दर्शकों के खेलना पसंद नहीं। ऐसा लगता है कि आप सर्कस में जा रहे हो और अपने जैसे लोगों को देख रहे हो।'

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications