इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम तीसरी बार UEFA महिला चैंपियनशिप्स यानी यूरो के फाइनल में पहुंच गई है। मेजबान इंग्लैंड ने 2022 की चैंपियनशिप के पहले सेमिफाइनल में यूरोप की नंबर 1 टीम स्वीडन को 4-0 के बड़े अंतर से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। आखिरी बार टीम ने 2009 में फाइनल खेला था। इंग्लैंड ने आज तक महिला यूरो का खिताब नहीं जीता है और ऐसे में इस बार टीम के पास इतिहास रचने का मौका है।
करीब 29 हजार दर्शकों से खचाखच भरे शेफील्ड, इंग्लैंड के ब्रामेल लेन स्टेडियम में पूरे मैच के दौरान इंग्लिश टीम स्वीडन पर हावी दिखी। फीफा की रैंकिंग में विश्व नंबर 2 स्वीडन ने भले ही मैच में विरोधी टीम के खिलाफ मार्किंग कर करीब शरुआती आधे घंटे इंग्लैंड के अटैक को परेशान किया लेकिन 34वें मिनट में इंग्लैंड की फॉरवर्ड बेथेनी जीन ने गोल कर टीम का खाता खोल दिया और इसके बाद निश्चित अंतराल पर गोल कर टीम ने जीत दर्ज की।
इंग्लैंड टूर्नामेंट के पूल मैचों में ऑस्ट्रिया, नॉर्वे और उत्तरी आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बनी थी। इसके बाद स्पेन के खिलाफ एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता और अब स्वीडन को हराकर 1984 और 2009 के बाद तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है।
टीम ने 1984 में फाइनल स्वीडन के खिलाफ ही गंवाया था जबकि 2009 में जर्मनी ने उसे फाइनल में मात दी थी। ऐसे में इस बार टीम के पास अपना पहला यूरो कप जीतने का मौका है। फाइनल की दूसरी टीम का निर्धारण आज देर रात जर्मनी और फ्रांस के बीच होने वाले मैच से होगा।