Euro 2016: जर्मनी ने स्लोवाकिया और बेल्जियम ने हंगरी को हराया

यूरो कप 2016 के प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने स्लोवाकिया 3-0 से मात दी। मुकाबले में शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए जर्मनी की टीम ने आठवें मिनट में ही पहला गोल दागते हुए 1-0 से बढ़त बनाई। जर्मनी के लिए पहला गोल जेरोम बोआतेंग ने किया। इसके बाद 43वें मिनट में मारियो गोमेज ने दूसरा गोल दागा और टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। इससे पहले हालांकि, मेसुट ओजिल को पेनल्टी के जरिए गोल दागने का अवसर मिला था, लेकिन वह इसे लक्ष्य तक पहुंचाने में चूक गए। मध्यांतर तक जर्मनी ने स्लोवाकिया को एक भी गोल करने का मौका न देते हुए बढ़त बनाए रखी। दूसरे हाफ में भी स्लोवाकिया पर जर्मनी ने दबाव बनाए रखा। 63वें मिनट में जुलियान ड्रेक्सलर ने गोल किया और इस गोल के साथ ही टीम ने जीत हासिल की। एक बार फिर खिताब जीतने के लक्ष्य को कायम रखते हुए जर्मनी ने स्लोवाकिया को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्टेडियम दे टुलूस में हुए एक और मुकाबले में बेल्जियम के लिए टॉबी एल्डरवेिरेल्ड ने मुकाबले के 10वें मिनट में गोल दागकर खाता खोला। केविन दे ब्रूयन की फ्री किक से मिले पास को टॉबी ने सिर से मारकर गोल में तब्दील किया। पहले हाफ में बेल्जियम ने 1-0 से बढ़त बनाए रखी। दूसरे हाफ में विकल्प के रूप में मैदान पर आए मिची बातशूयी ने 78वें मिनट में बेल्जियम के लिए दूसरा गोल दागा और दूसरे ही मिनट में ईडन हैजर्ड (80वें मिनट) ने तीसरा गोल किया। बेल्जियम की ओर से इंजुरी टाइम में कारास्को (91वें मिनट) की ओर से चौथा गोल दागा किया और टीम ने हंगरी को 4-0 से मात दी। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का सामना वेल्स से होगा। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor