इंग्लैंड की टीम को यूरो 2016 में आइसलैंड जैसे छोटी टीम के हाथों सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इंग्लैंड यूरो से बाहर हो गई है। इंग्लैंड इससे पहले 2012 में हुए इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल दौर में इटली से हारकर बाहर हो गया था। स्टेड दे नीस में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने हालांकि, चौथे ही मिनट में पहला गोल दागकर बढ़त बनाई थी। टीम के लिए पहला गोल वान रूनी ने दागा था। इंग्लैंड के गोल के जवाब में मजबूत इरादों के साथ मैदान में उतरी आइसलैंड की टीम के लिए पहला गोल रागनार सिगर्डस्सन ने छठे मिनट में दागा और मुकाबला 1-1 से बराबर किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कॉलबेंन सिगफोरसौन ने 18वें मिनट में आइसलैंड के लिए दूसरा गोल दागा और टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद आइसलैंड के मजबूत इरादों के सामने इंग्लैंड की टीम टिक नहीं पाई और हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। रॉय हॉगसन की टीम दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं दाग पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड की टीम एक बार भी इस टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। इससे पहले टीम 1968 और 1996 में सेमी-फाइनल तक पहुंची थी? इस जीत के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आइसलैंड का मुकाबला फ्रांस से रविवार को होगा। --आईएएनएस