EURO 2016: फ्रांस ने आइसलैंड को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

स्टेड दे फ्रांस में रविवार को हुए मुकाबले में फ्रांस के लिए पॉल पोग्बा, दिमित्री पाएट, एंटोनी ग्रिएजमान और जिरू ने मुकाबले के पहले हाफ में ही गोल दागे, जिसकी बदौलत टीम ने आइसलैंड पर 4-0 से बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद आइसलैंड ने 56वें मिनट में पहला गोल दागा। टीम के लिए यह गोल कॉलबेंन सिगथोरसौन ने किया। इसकी प्रतिक्रिया में फ्रांस के लिए गिरौड (59वें) ने अगले तीन मिनट में अपना दूसरा गोल किया। जिरू के दूसरे गौल की बदौलत फ्रांस ने आइसलैंड पर 5-2 से बढ़त बनाई। अपनी हिम्मत को इकट्ठा करते हुए आइसलैंड ने 84वें मिनट में दूसरा गोल किया, लेकिन जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं था। आइसलैंड के लिए दूसरा गोल बिरकिर बियनसन ने किया, लेकिन टीम को फ्रांस के दमदार प्रदर्शन के आगे घुटने टेकने पड़े। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना गुरुवार को वेलोड्रोम में जर्मनी से होगा। इससे पहले, बुधवार को लियोन के स्टेड दे लियोन में पुर्तगाल और वेल्स के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now