पेरिस के पार्क दे प्रिंसेस में खेले गए मुकाबले में मारियो गोमेज के गोल की बदौलत जर्मनी ने यह जीत हासिल की और इसके साथ ही नॉकआउट दौर (अंतिम-16) में प्रवेश कर लिया। जर्मनी के लिए गोमेज ने मुकाबले के पहले हाफ में ही गोल दागा। मुकाबले के 30वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी टीम के नेट पर गोल दागा गया और टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई, जो मैच के अंत तक बरकरार रही। उत्तरी आयरलैंड के गोलकीपर मैकगोवर्न ने हालांकि, जर्मनी को दूसरा गोल दागने का मौका नहीं दिया, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ जर्मनी ने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बनाई। वहीं मार्सेली के स्टेड वेलोड्रोम में हुए मुकाबले में पोलैंड के लिए याकूब ब्लास्चेकोवस्की ने गोल दागा और टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर 1-0 से जीत हासिल करते हुए पहली बार नॉकआउट दौर में प्रवेश किया। मुकाबले की शुरुआत से ही पोलैंड के खिलाड़ी काफी मजबूती के साथ खेलते नजर आ रहे थे। टीम की ओर से रोबर्ट लिवांडोस्की और मिलिक ने दबाव बनाना शुरू किया। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से काफी संघर्ष के बाद भी कोई गोल नहीं हुआ। मुकाबले के दूसरे हाफ में 46वें मिनट में पियोतर जिलिंस्की के स्थान पर पोलैंड टीम के लिए मैदान पर याकुब को बुलाया गया और इसी पल के बाद मुकाबला बदल गया। याकूब ने 54वें मिनट में पोलैंड के लिए पहला गोल दागा और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। यूक्रेन दूसरे हाफ में भी लाख कोशिशों के बावजूद प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ एक भी गोल नहीं दाग पाया और हार गया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही पोलैंड ने पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में प्रवेश किया है। टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में उत्तरी आयरलैंड के पास अभी तीन अंक हैं और उसके पास अब भी तीसरे स्तर की सबसे बेहतरीन टीम बनकर नॉकआउट दौर में प्रवेश करने का मौका है। टूर्नामेंट में लगातार तीन हार झेलने के बाद यूक्रेन नॉक-आउट दौर से बाहर हो गया है। बोर्डक्स के स्टेड द बोर्डक्स में मंगलवार को हुए मुकाबले में क्रोएशिया ने स्पेन को 2-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ग्रुप-स्तर में दूसरे स्थान पर काबिज स्पेन का नॉकआउट दौर में पहला मुकाबला ग्रुप ई की विजेता इटली से होगा और अगर उसे अपना खिताब बचाए रखना है, तो उसे प्रतिद्वंद्वी टीम को हराना होगा। मुकाबले की शुरुआत में पहला गोल स्पेन की ओर से दागा गया। टीम के लिए अल्वारो मोराटा ने सातवें मिनट में गोल किया। स्टार खिलाड़ियों लुका मोड्रिक और मारियो मांदुजिक के चोटिल होने के कारण उनके बगैर खेल रहे क्रोएशिया ने भी पहले हाफ में ही जवाबी हमला दागा। क्रोएशिया के लिए निकोला कालीनिक ने गोल किया और मुकाबला 1-1 से बराबर किया। मुकाबले के दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने बढ़त बनाई। कालीनिक से मिले पास को इवान पेरिसिक (87वें मिनट) ने गोल में तब्दील किया और टीम को 2-1 से आगे किया। इससे पहले 72वें मिनट में सर्गियो रामोस को पेनल्टी पर गोल करने का सुनहरा अवसर मिला था, लेकिन वह चूक गए। रामोस की चूक का खामियाजा स्पेन को हार से चुकाना पड़ा। --आईएएनएस