सोमवार को हुए अपने पहले मुकाबले में इटली ने बेल्जियम को 2-0 से मात दी।
मुकाबले के पहले हॉफ में 32वें मिनट में इमानुएल गियाचेरीनी द्वारा दागे गए गोल ने इटली को 1-0 से बढ़त दिलाई।
बेल्जियम के गोल करने की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए इटली के लिए इंजुरी टाइम में ग्राजियानो पेल्ले (92वें मिनट) ने गोल दागा और टीम की जीत का अंतर 2-0 कर दिया।
इस जीत के साथ इटली की टीम ग्रुप-ई में शीर्ष पर पहुंच गई है। इटली के पास तीन अंक हैं।
फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम टूर्नामेंट की सबसे अधिक रैंकिंग टीम है। लेकिन, इस हार के साथ फिलहाल वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे है।
टूर्नामेंट में इटली का मुकाबला 17 जून को स्वीडन से और बेल्जियम का मुकाबला 18 जून को आयरलैंड से होगा।
--आईएएनएस
Published 14 Jun 2016, 14:54 IST