पेरिस, 19 जून (आईएएनएस)। यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप में शनिवार को ग्रुप-एफ में पुर्तगाल और आस्ट्रिया का मुकबला गोलरहित ड्रॉ रहा। पुर्तगाल के लिए 128वां मैच खेल रहे स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अहम समय पर पेनाल्टी को गोल में बदलने से चूक गए, जिसके कारण टीम महत्वपूर्ण जीत से वंचित रह गई। 1995 के बाद पहली बार यह दोनों टीमें आमने-सामने थीं। पुर्तगाल ने हालांकि मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। जब लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है तभी पुर्तगाल को पेनाल्टी मिली। स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो से सभी को उम्मीदें थी कि वह टीम के खाते में गोल दर्ज करा देंगे। रोनाल्डो ने शॉट मारा, लेकिन गेंद गोल पोस्ट के पोल से टकरा कर बाहर निकल गई और रोनाल्डो टीम के लिए गोल करने के चूक गए। इस मैच के बाद ग्रुप-एफ में हंगरी की टीम चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद पुर्तगाल और आइसलैंड हैं, दोनों के दो-दो अंक हैं। आस्ट्रिया इन सबसे पीछे है। इस मैच से पहले खेलव गया हंगरी-आइसलैंड मैच भी 1-1 से ड्रॉ रहा। जीत की ओर बढ़ रही आइसलैंड को उनकी टीम के ही साएरेवारसन ने खुद गोल कर जीत से महरूम करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। आइसलैंड को मैच के 40वें मिनट में पेनाल्टी मिली। इसे सिगुरडसन ने गोल में बदलते हुए टीम को एक गोल से आगे कर दिया। पहले हाफ में इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ। एक गोल से पीछे चल रही हंगरी की कोशिश दूसरे हाफ में गोल कर बराबरी करने की थी। मैच के 50वें मिनट में हंगरी के क्लेनहेलस्लेर ने गोल करने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। हार की ओर बढ़ रही हंगरी के लिए खुशी का पल 88वें मिनट में आया। हंगरी के खिलाड़ी निकोलिक ने गेंद गोलपोस्ट को तरफ खेली, इसी दौरान आइसलैंड के साएरवारसन गोल बचाने के चक्कर में अपने ही गोल में गेंद मार बैठे जिसके कारण हंगरी के खाते में एक गोल जुड़ गया और मैच ड्रॉ हो गया। --आईएएनएस