अपने कोच फर्नाडो सांतोस के नेतृत्व में पुर्तगाल काफी अच्छी फार्म में रहा है और आइसलैंड किसी भी बड़े टूर्नामेंट में कदम रखने वाली पहली टीम है। मुकाबले के पहले हाफ में पुर्तगाल के लिए 31वें मिनट में नानी ने गोल दागा और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। पुर्तगाल की टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करने की उम्मीद पर उस वक्त पानी फिर गया, जब दूसरे हाफ में बिरकिर बजार्नासन ने 50वें मिनट में आइसलैंड के लिए गोल दागते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। रोनाल्डो ने गोल दागने की काफी कोशिश की, लेकिन भाग्य ने इस बार उनका साथ नहीं दिया। हालांकि, मुकाबले के दूसरे हाफ में 1-1 से बराबरी पर चल रहे मुकाबले में दोंनों टीमों की ओर से कोई अन्य गोल नहीं दागा गया। इस कारण यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया। टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ में 18 जून को जहां एक ओर आइसलैंड का मुकाबला हंगरी से होगा। वहीं, 19 जून को पुर्तगाल का मुकाबला ऑस्ट्रिया से होगा। --आईएएनएस