यूरो कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान फ्रांस ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है और फाइनल में उनका सामना पुर्तगाल के साथ होगा। टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लक्ष्य से उतरी दोनों टीमों के बीच अंतिम मिनट तक काफी संघर्ष हुआ। मुकाबले के पहले हाफ में गोल दागते हुए फ्रांस ने बढ़त बनाई। मेजबान टीम के लिए पहला गोल एंटोनी ग्रिएजमान ने पेनाल्टी से मिले अवसर पर किया। ग्रिजमैन के अब इस टूर्नामेंट में छह गोल हो गए हैं। दूसरे हाफ में भी फ्रांस ने ही जर्मनी को पछाड़ते हुए दूसरा गोल किया। टीम के लिए 72वें मिनट में दूसरा गोल भी ग्रिएजमान ने ही किया। जर्मनी को टीम में मारियो गोमेज, माट्स हुमेल्स और सामी खेदिरा के न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला अब रविवार को पुर्तगाल और फ्रांस के बीच होगा। --आईएएनएस