मार्टिनेज ने क्लब के साथ तीन सीजन बिताए। 42 साल के मार्टिनेज गुरुवार को विदा हुए। क्लब के साथ अपने अंतिम मैच में हालांकि मार्टिनेज को हार मिली। उनकी टीम ईपीएल मैच में संडरलैंड के हाथों 0-2 से हार गई। एवर्टन ईपीएल तालिका में 12वें स्थान पर है। उसने शीर्ष-4 में रहने के लक्ष्य के साथ सीजन की शुरुआत की थी। इस सीजन में उसे अपने घर में सिर्फ पांच मैचों में जीत मिली है। एवर्टन के पास इस सीजन में एक कप जीतने का मौका था लेकिन 23 अप्रैल को उसे एफए कप सेमीफाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड के हाथों 1-2 से हार मिली। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Edited by Staff Editor