सेविया ने लगातार तीसरी बार यह खिताब जीता है। समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, टीम गुरुवार को सेविया के सान पाब्लो हवाईअड्डे पर पहुंची। बुधवार को बासेल में लीवरपूल को फाइनल मुकाबले में क्लब ने 1-3 से हराया था। स्पेन के क्लब ने पांचवा यूरोपा लीग खिताब जीता है और क्लब की यह लगातार तीसरी जीत है। सेविया गुरुवार को अपने देश पहुंची। टीम रविवार को होने वाले कोपा डेल रे फाइनल के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण पर लौटेगी। सेविया का अंतिम मुकाबला बार्सिलोना के साथ विसेंते काल्ड्रोन स्टेडियम में होगा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor