आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में घरेलू टीम दिल्ली डाइनमोज एफसी और एफसी गोवा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को एकतरफा करते हुए एफसी गोवा ने 5-1 से दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल की। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा देखने को मिला लेकिन पहले हाफ के आखिरी मिनटों में गोवा ने एक बाद एक दो गोल कर मुकाबले में शानदार 2-0 की बढ़त बना ली। फेरन कोरोमीनास और मैनुएल लैनजरोत ने 45वें मिनट में गोवा की तरफ से दो लगातार गोल किये। पहले हाफ में 2-0 से पिछड़ने के बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ में वापसी करने की कोशिश की और 62वें मिनट में कालू उचे ने गोल कर स्कोर को 2-1 पर ला दिया लेकिन दिल्ली की टीम का भाग्य ने साथ नहीं दिया और उन्ही की टीम के ख़िलाड़ी प्रीतम कोतल ने 84वें मिनट में खुद ही टीम के खिलाफ गोल कर दिया। उसके बाद गोवा ने दबाव बनाते हुए मैच के 85वें और 88वें मिनट में लगातार दो गोल किये और मुकाबले को 5-1 से अपने नाम किया। इस जीत के बाद गोवा ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया और साथ ही दिल्ली को मिली करारी हार से अंक तालिका में नुकसान हुआ और टीम अंक तालिका में अब 9वें नंबर पर आ गई है।