एफसी गोवा क्लब ने मंगलवार को कहा कि उसने आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जो दिसंबर में शुरू होने वाली थी। आईएसएल में हिस्सा लेने के अलावा एफसी गोवा क्लब को एएफसी चैंपियंस लीग में भारत का प्रतिनिधित्व भी करना है। सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा के मार्गदर्शन में एफसी गोवा ने अधिकांश भारतीय दल के खिलाड़ियों के साथ प्री-सीजन ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
एफसी गोवा ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सिर्फ इशान पंडित और लेन डंजेल का क्लब से जुड़ना बाकी है क्योंकि दोनों आईएसएल प्रोटोकॉल के तहत इस समय क्वारंटीन से गुजर रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे ऑफ सीजन के बाद लौट रहे खिलाड़ी पहले कुछ दिन अपनी गति पर ध्यान देंगे और उनका पूरा ध्यान अपनी फिटनेस हासिल करने पर होगा। शनिवार से एफसी गोवा की टीम दो सेशन करेगी, जिसमें मैदान पर ट्रेनिंग और जिम कार्य शामिल होगा। इससे खिलाड़ियों की शारीरिक ताकत और गेंद पर नियंत्रण में सुधार होगा। एफसी गोवा के प्रमुख मिडफील्डर लेनी रॉड्रिग्ज मैदान पर अपनी वापसी को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
एफसी गोवा के लिए बड़ी उपलब्धि: लेनी
लेनी रॉड्रिग्ज ने कहा, 'हम सभी के लिए ये लंबा और अनचाहा ऑफ सीजन हो गया। हम सभी के लिए यह समय बड़ा मुश्किल भरा रहा। अब मैदान पर लौटना और जिससे प्यार है, वो करना, मैं काफी उत्साहित हूं। यह प्री सीजन हर बार की तरह बहुत महत्वपूर्ण हैं। मगर जिस तरह की स्थिति में हम थे और अब जहां पहुंचे हैं, तो यह किसी उपलब्धि जैसा महसूस होता है।'
एफसी गोवा कैंप के शुरूआती कुछ दिनों में खिलाड़ी पुराने गोवा के ऐला मैदान पर अभ्यास करेंगे और साल्वाडोर डो मुंडो में अपने प्रैक्टिस की जगह पर लौट जाएंगे। एफसी गोवा की टीम हेड कोच जुआन फेर्रांडो और सेशन प्लांस, अपडेट्स व प्रतिक्रिया के लिए कोचिंग स्टाफ के नियमित संपर्क में हैं। जहां आईएसएल की तारीखों की घोषणा होना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि 20 अक्टूबर से आईएसएल की शुरूआत होगी और लीग के सभी मुकाबले गोवा के तीन स्थानों पर आयोजित होंगे।