ISL: एफसी गोवा ने दो गोल से पिछड़ने के बाद की जोरदार वापसी, मुंबई सिटी एफसी के हौसले किए पस्‍त

एफसी गोवा
एफसी गोवा

मैच में रोमांच खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। एफसी गोवा ने सोमवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में में मुंबई सिटी एफसी को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया। इंजुरी टाइम में सुपर-सब इशांत पंडित ने गोल दागकर एफसी गोवा को बराबरी दिलाई। मुंबई सिटी एफसी ने 26वें मिनट तक ही अपनी बढ़त 2-0 कर ली थी। एफसी गोवा ने हालांकि, हाफ टाइम तक स्‍कोर 1-2 करके मुकाबला रोमांचक बनाए रखा। फिर 51वें मिनट में गोल करके एफसी गोवा ने स्‍कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने इंजुरी टाइम में कमाल का प्रदर्शन किया और गोल करके अंक बांटे। यह मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा।

मुंबई सिटी एफसी की टीम इस ड्रॉ के बावजूद 34 अंकों के साथ आईएसएल की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। वहीं एफसी गोवा के लिए यह ड्रॉ मुकाबला फलदायी रहा और 23 अंकों के साथ वह तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। याद हो कि हैदराबाद और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद वह तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई थी। अब तीनों टीमों के 23-23 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने गोवा को फायदा पहुंचाया है।

मुंबई सिटी एफसी पर एफसी गोवा का पलटवार

यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले ही हाफ में तीन गोल हुए। दो गोल मुंबई ने किए और पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले गोवा ने गोल करते हुए मुकाबले को बंद नहीं होने दिया। मैच का पहला गोल हुगो बोउमोस ने किया। यह अकेले दम पर किया गया एक शानदार गोल था। काउंटर अटैक पर एडम लेफोंड्रे द्वारा मिडफील्ड में पास दिए जाने के बाद बोउमोस कहीं नहीं रुके और गोवा के डिफेंडर और गोलकीपर को छकाते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

इस गोल के छह मिनट बाद लेफोंड्रे ने हेडर के जरिए गोल करते हुए मुंबई को 2-0 से आगे कर दिया। लेफोंड्रे ने इस सीजन का अपना 9वां गोल किया। गोवा की टीम ने इसके बाद कुछ अच्छे मूव बनाए और अपना खाता खोलने का प्रयास किया। इस क्रम में उसे 45वें मिनट में सफलता मिली। ग्लान मार्टिस ने जॉर्ज ओर्टिस के पास पर लगभग 35 गज की दूरी से एक झन्नाटेदार गोल करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया।

बेशक मुंबई की टीम स्कोर में आगे रही लेकिन बॉल पजेशन के मामले में गोवा (66) ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया। दोनों टीमों को दो-दो कॉर्नर मिले। इनमें से एक पर मुंबई ने गोल किया। मुंबई ने इस हाफ में चार शॉट्स टारगेट पर लिए जबकि गोवा की टीम दो ही मौकों पर ऐसा कर सकी।

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही गोवा की टीम बराबरी का गोल करने के लिए पूरे जोश में नजर आ रही थी। उसे 51वें मिनट में सफलता मिल ही गई। राइट फ्लैंक से अल्बटरे नोग्वेरा के शानदार पास पर इगोर एंगुलो ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। यह इस सीजन में एंगुला का 11वां गोल है।

बोर्जेस ने बोउमोस के पास पर गोल करते हुए मुंबई को 3-2 से आगे कर दिया। पर खेल यहीं खत्म नहीं हुआ था। गोवा ने इंजुरी टाइम के अंतिम पलों में गोल करते हुए स्कोर 3-3 करते हुए मुंबई को अंतत: अंक बांटने पर मजबूर किया। गोवा के लिए यह गोल सुपर सब इशान पंडित ने किया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now