इंडियन सुपर लीग के आज पहले मुकाबले में एफसी गोवा और एफसी पुणे सिटी के बीच मुकाबला देखने को मिला। गोवा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को मेहमान टीम पुणे ने 2-0 से अपने नाम किया। घरेलू टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर 18 हज़ार से ज्यादा लोग मोजूद रहे। एफसी गोवा और एफसी पुणे सिटी के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच के हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबर रहा। दूसरे हाफ के शुरू होते ही मेहमान टीम पुणे ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और मैच 72वें मिनट में एमिलियानो अल्फारो के गोल की मदद से पुणे ने 1-0 की बढ़त हासिल की। उसके 12 मिनट बाद ही पुणे मैच का दूसरा गोल जोनाटन लूका की मदद से 84वें मिनट में किया और मैच में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। मैच में अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन मेजबान टीम गोवा वापसी नहीं कर पाई और उन्हें यह मुकाबला 2-0 से गवांना पड़ा। इस जीत के साथ एफसी पुणे सिटी ने अंक तालिका में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार के बावजूद भी एफसी गोवा दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
Alfaro and Jonatan Lucca's second half strikes stun @FCGoaOfficial in front of their faithful in our first match! #LetsFootball #HeroISL #GOAPUN pic.twitter.com/I7X2FQOPQX
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2017
