भारत में इस वर्ष अंडर 17 फ़ीफ़ा फुटबॉल विश्वकप होने वाला है जिसका ड्रॉ शुक्रवार को निकला। इससे यह भी सामने आ गया कि भारत की राष्ट्रीय अंडर 17 टीम के ग्रुप स्तरीय मैच इस विश्वकप में कौन सी टीमों के साथ होंगे। विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू होना है इसलिए भारतीय फैन्स को ड्रॉ का बेसब्री से इन्तजार था। भारतीय टीम को ग्रुप स्तर पर अफ्रीका और अमेरिका की टीमों के साथ मुकाबला करना है। इनमें यूएसए, कोलंबिया और घाना की टीमें शामिल है। यूएसए जॉन हैकवर्थ की कोचिंग वाली इस टीम ने 1985 में डेब्यू करने के बाद 1999 में चौथा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 विश्वकप क्वालीफायर्स के लिए हुई चैंपियनशिप में टीम ने टॉप चार में जगह बनाई। 2015 अंडर 17 विश्वकप में ग्रुप स्तर पर यह टीम बाहर हो गई थी। कोलंबिया कोलंबिया के कोच ऑरलैंडो रेस्टरिपो हैं। इस टीम ने अंडर 17 विश्वकप में 1989 में डेब्यू किया और 2003 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, 2009 में भी यही रिजल्ट इस टीम का रहा। 2017 अंडर 17 विश्वकप के लिए साऊथ अमेरिका की अंडर 17 चैंपियनशिप में इस टीम ने टॉप चार के साथ अभियान समाप्त किया। 2009 फीफा अंडर 17 विश्वकप के बाद इस बार यह टीम खेलेगी। घाना पा क्वेसी फैबिन इस टीम के कोच हैं। 1989 में अंडर 17 विश्वकप से डेब्यू करने के बाद 1991 और 95 में घाना की टीम चैंपियन बनी। अमेरिका में हुए अंडर 17 नेशंस कप 2017 में टॉप चार में अभियान को समाप्त करने के बाद घाना को इस बाद टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। पिछली बार इस टीम ने 2007 के अंडर 17 विश्वकप में खेलकर चौथा स्थान प्राप्त किया था। भारतीय टीम का पहला मैच 6 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा। भारत के ग्रुप स्तरीय मैच दिल्ली में होंगे। इसके बाद 9 अक्टूबर को कोलंबिया और 12 अक्टूबर को घाना के साथ भारत के ग्रुप मैच होंगे। भारतीय फैन्स को टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।