फीफा अंडर 17 विश्व कप में आज चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप सी में दो और ग्रुप डी में दो मुकाबले हुए। मडगांव में हुए ग्रुप सी के मुकाबलों में ईरान ने जर्मनी को चौंकाते हुए 4-0 से हराया, वहीं कोस्टा रिका और गिनी के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, कोच्ची में खेले गए ग्रुप डी के एक मुकाबले में ब्राज़ील ने नॉर्थ कोरिया को 2-0 से और एक अन्य मुकाबले में स्पेन ने नाइजर को 4-0 से मात दी।
Edited by Staff Editor