फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हुए करीब एक हफ्ता बीत चुका है और इस दौरान कई उलटफेर वाले मैच हमें देखने को मिले हैं। मेक्सिको ने जहां डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी को हरा दिया तो वहीं अर्जेंटीना की टीम पहली बार विश्व कप खेल रहे आइसलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत नहीं पाई। इस फुटबॉल विश्व कप में भी सभी की निगाहें दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी पर लगी हैं। रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ पहले ही मैच में हैट्रिक गोल कर अपने इरादे बता दिए लेकिन मेसी अपने पहले मैच में एक भी गोल नहीं कर पाए। वैसे तो रोनाल्डो और मेसी के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स हैं लेकिन फुटबॉल विश्व कप के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जिसे दोनों ही खिलाड़ी कभी नहीं तोड़ पाएंगे। ये ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ना अब इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए नामुमकिन है। इनमें से एक रिकॉर्ड तो 1958 के फुटबॉल विश्व कप में बना था और एक रिकॉर्ड 1994 के विश्व कप में बना था। इसके अलावा और भी कई सारे रिकॉर्ड हैं। ये ऐसे अनोखे और बड़े रिकॉर्ड हैं जो अब इन खिलाड़ियों की पहुंच से बाहर हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानिए कि फुटबॉल विश्व कप के कौन-कौन से रिकॉर्ड लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब नहीं तोड़ सकते हैं।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial