वर्ल्ड कप 2018, नौवां दिन: आज होने वाले सभी मुकाबलों का प्रीव्यू

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के आठ दिन पूरे होने के बाद रूस, उरुग्वे, फ्रांस और क्रोएशिया ने अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। कल हुए मैच में डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला ड्रॉ रहा। फ्रांस और क्रोएशिया ने अपने-अपने मैच जीतकर ग्रुप में अब तक टॉप किया। वहीं अर्जेंटीना की हार लियोनेल मेसी फैंस को निराश कर गयी। आज भी कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले जाएंगे।

ये रहे भारतीय समय अनुसार टूर्नामेंट के आठवें दिन होने वाले मुकाबले:

ब्राज़ील बनाम कोस्टा रिका (ग्रुप ई, दोपहर 5.30 बजे) नाइजीरिया बनाम आइसलैंड (ग्रुप डी, रात 8.30 बजे) सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड (ग्रुप , रात 11.30 बजे)

ब्राज़ील बनाम कोस्टा रिका फीफा वर्ल्ड कप 2014 के दुःखद अंत के बाद वर्ल्ड कप 2018 में ब्राज़ील की टीम लाखों फैंस की अपेक्षाएं लेकर रूस पहुंची है। अपने पहले मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पूरे ब्राज़ील की टीम को खल रहा होगा। कोस्टा रिका के खिलाफ 'कैनारिनियो' तीन अंक हासिल करने के एकमात्र उद्देश्य से उतरेगी। ब्राज़ील की टीम यहां कोस्टा रिका को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती।

कोस्टा रिका की टीम पहले मैच में सर्बिया के हाथों मिली हार से उभरने की कोशिश करेगी। ब्राज़ील जैसी अनुभवी और स्टार से भरी टीम को रोकना कोस्टा रिका के लिए आसान काम नहीं होगा लेकिन वर्ल्ड कप 2014 का कारनामा वो यहां दोहराना चाहेगी। स्विट्जरलैंड की टीम ने अपने डिफेंडर्स को नेमार के आस पास घेर कर खड़ा करवाया और कोस्टा रिका भी ऐसा कुछ कर सकती है।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: फिलिपे कुटीनियो

संभावित नतीजा: ब्राज़ील की जीत


नाइजीरिया बनाम आइसलैंड क्रोएशिया के खिलाफ 2-0 की हार के बाद नाइजीरिया की टीम पूरे दमख़म के साथ टूर्नामेंट में वापस लौटने की कोशिश करेगी। उनका सामना वर्ल्ड कप डेब्यू कर रही आइसलैंड से होने वाला है और वहां नाइजीरिया की टीम अपने विरोधी को अंडरडॉग समझने की भूल नहीं करेगी।

वर्ल्ड कप डेब्यू कर रही आइसलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी से रोक कर सभी फैंस की निगाहें अपनी ओर खींची। एक बार फिर ये टीम नाइजीरिया को हराकर महत्वपूर्ण तीन हासिल करते हुए ग्रुप स्टेज में अपने पैर जमाने की कोशिश करेगी।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: अल्फ़्रेड फिनबोगसन

संभावित नतीजा: मैच ड्रॉ होने की संभावना


सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड रात का तीसरा मैच बेहद रोमांचक मैच साबित हो सकता है। जहां सर्बिया ने अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से हराया था तो वहीं स्विट्जरलैंड ने ब्राज़ील के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था। इस वजह से दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी होंगी और मैच रोमांचक बन सकता है।

इस मैच में जीत के साथ सर्बिया अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं यहां जीत से स्विट्जरलैंड की अगले राउंड में जगह पक्की तो नहीं होगी लेकिन उनकी स्थिती अच्छी हो जाएगी।

मैच का रुख बदलने लायक खिलाड़ी: नेमान्या मैटिच

संभावित नतीजा: सर्बिया की जीत