#1 नेमार
एक वक़्त था जब फ़ुटबॉल की दुनिया में ब्राज़ील का वर्चस्व था, अभी भी सबसे ज़्यादा 5 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड इसी टीम के पास है। इस बार ब्राज़ील को अगर किसी खिलाड़ी से सबसे ज़्यादा उम्मीद है तो वह हैं युवा स्टार नेमार। 4 साल पहले भी नेमार के पास इतिहास रचने का मौक़ा था लेकिन तब चोट की वजह से उन्हें और ब्राज़ील को निराश होना पड़ा था। 26 साल के नेमार के नाम अभी ही 53 अंतर्राष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड है, इस उम्र में इससे ज़्यादा गोल सिर्फ़ कुछ ही ब्राज़ील के खिलाड़ियों ने किया था। जिनमें पेले, रोनाल्डो और रोमारियो जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नेमार कितने प्रतिभाशाली हैं। अगर रूस में होने वाले इस फ़ीफ़ा वर्ल्डकप में नेमार का जादू चल गया तो ब्राज़ील वर्ल्डकप ट्रॉफ़ी का छक्का भी लगा सकता है। और ऐसा तभी मुमकिन है जब नेमार गोल्डेन बूट अपने नाम कर लें।