दुनिया के सबसे बड़े और पसंदीदा खेल फ़ुटबॉल के महासंग्राम यानी फ़ीफ़ा विश्वकप में अब दो हफ़्तों से भी कम का समय बचा है। 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में होने वाले 32 देशों के बीच ज़ोरदार मुक़ाबले का इंतज़ार सभी फ़ुटबॉल प्रेमियों को है। वैसे तो अभी से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का वर्ल्ड कप कौन जीत सकता है लेकिन इसके अलावा इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी ट्रॉफ़ी में से एक गोल्डेन बूट किसे मिलता है, इसका क़यास भी फ़ुटबॉल प्रेमियों के बीच लगना शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले को इस अवॉर्ड से नवाज़ा जाता है। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी गोल्डेन बूट के प्रबल दावेदार हैं। मेसी इस वक्त फॉर्म में भी हैं। इस सीज़न में मेसी ने कुल 47 गोल दागे हैं जिनमें 34 सिर्फ़ ला लीगा में आए हैं। पिछले विश्वकप में मेसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 4 गोल दागे थे। वहीं जर्मनी के थॉमस मुलर भी गोल्डेन बूट के प्रबल दावेदार हैं। 20 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ़्रीका में हुए 2010 फ़ीफ़ा विश्वकप में सभी को चौंकाते हुए गोल्डेन बूट पर कब्ज़ा किया था। उनसे एक बार फिर इसी तरह की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के हैरी केन भी इस लिस्ट में हैं। वो पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं लेकिन शानदार फॉर्म में हैं। केन ने इस सीज़न में 50 मैचों में 43 गोल किए हैं। वहीं फ्रांस के एंटोइन ग्रीज़मैन भी गोल्डेन बूट जीत सकते हैं। एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलते हुए ग्रीज़मैन ने औसतन हर सीज़न में 28 गोल किए हैं। इसलिए उनको कम करके नहीं आंका जा सकता है। वहीं ब्राजील के नेमार इस रेस में सबसे आगे निकल सकते हैं। 26 साल के नेमार के नाम अभी ही 53 अंतर्राष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड है, इस उम्र में इससे ज़्यादा गोल सिर्फ़ कुछ ही ब्राज़ील के खिलाड़ियों ने किया था। जिनमें पेले, रोनाल्डो और रोमारियो जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरा वीडियो
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial