FIFA World Cup 2022 : पोलैंड को हरा अर्जेंटीना राउंड ऑफ 16 में, पोलिश टीम भी अंतिम 16 में पहुंची

Poland v Argentina: Group C - FIFA World Cup Qatar 2022
अर्जेंटीना की टीम लगातार पांचवे विश्व कप में राउंड ऑफ 16 में पहुंची है।

लायोनल मेसी के पेनल्टी मिस करने के बावजूद अर्जेंटीना ने फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 की ग्रुप स्टेज में जीत हासिल कर नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। ग्रुप सी में पोलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में अर्जेंटीना ने 2-0 से जीत दर्ज की और 6 अंकों के साथ ग्रुप टॉप किया। पहले मैच में सऊदी अरब के हाथों चौंकाने वाली मात खाने वाली अर्जेंटीना के लिए पोलैंड के खिलाफ मैच में मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज़ ने गोल दागे।

स्टेडियम 974 में हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि अर्जेंटीना पोलैंड पर भारी ही दिखाई दिया। मैच के 39वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी के जरिए गोल का मौका मिला। मेसी ने पेनल्टी शॉट लिया लेकिन पोलिश गोलकीपर वोशिक शेंजी ने इसे रोक सभी को हैरान कर दिया। अर्जेंटीना के लिए दोनों गोल दूसरे हाफ में आए। 47वें मिनट में मैक एलिस्टर ने गोल दागा जबकि 52वें मिनट में अल्वारेज ने गोल किया।

इसके बाद कोई और गोल न हो सका और अर्जेंटीना ने अगले दौर में जगह बना ली। खास बात ये है कि इस मुकाबले को हारने के बावजूद पोलिश टीम अंतिम 16 में पहुंच गई है। मैच से पहले पोलैंड के पास 4 अंक थे जबकि इसी ग्रुप में मेक्सिको के पास 1 अंक था। मेक्सिको को सऊदी अरब के खिलाफ मैच जीतना था। इस हार के बाद पोलैंड के 4 ही अंक रहे जबकि मेक्सिको ने सऊदी अरब को हराकर अपना स्कोर 4 कर लिया। लेकिन गोल डिफरेंस के आधार पर मेक्सिको बाहर हो गया।

यदि अर्जेंटीना की टीम एक और गोल दाग देती तो पोलैंड की जगह मेक्सिको राउंड ऑफ 16 में हो सकता था। बहरहाल, दो बार की विजेता अर्जेंटीना का सामना नॉकआउट दौर में 3 दिसंबर को ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रही ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं 4 दिसंबर के दिन पोलैंड की टीम गत विजेता फ्रांस का सामना करेगी।

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now