FIFA World Cup 2022 : 5 बार की चैंपियन ब्राजील को पहली बार मात देने की कोशिश करेगा क्रोएशिया

ब्राजील (बाएं) ने विश्व कप में क्रोएशिया (दाएं) को दो बार खेले गए मुकाबलों में हराया है।
ब्राजील (बाएं) ने विश्व कप में क्रोएशिया (दाएं) को दो बार खेले गए मुकाबलों में हराया है

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 में आज पहले दो क्वार्टर-फाइनल मुकाबले खेले जाएंंगे। 5 बार खिताब जीत चुकी ब्राजील की टीम पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया के खिलाफ पहले क्वार्टर-फाइनल में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच कुल 4 बार आपसी भिड़ंत हो चुकी है जिनमें से 3 बार ब्राजील ने जीत दर्ज की है जबकि क्रोएशिया ने 1 बार ड्रॉ पर विरोधी टीम को रोका। ऐसे में क्रोएशिया की कोशिश पहली बार ब्राजील का किला भेदने की होगी।

दोहा के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। क्रोएशिया इस विश्व कप की उन चुनिंदा मजबूत टीमों में शामिल रहा जिन्होंने ग्रुप स्टेज में कोई मैच नहीं गंवाया। हालांकि टीम को ग्रुप स्टेज में मोरक्को ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका तो राउंड ऑफ 16 में जापान के खिलाफ टीम फुल टाइम तक गोल नहीं कर पाई और पेनेल्टी शूटआउट में ही जीत पाई।वहीं ब्राजील की टीम ने ग्रुप स्टेज में सर्बिया और स्विट्जरलैंड को तो हराया लेकिन तीसरे मुकाबले में कैमरुन से 1-0 से मात खा गई। हालांकि टीम ने राउंड ऑफ 16 में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर वापसी के अच्छे संकेत दिए।

साल 1998 में पहली बार आजाद और अलग देश के रूप में क्रोएशिया ने विश्व कप में भाग लिया और सेमीफाइनल में पहुंच तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद 2018 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची और यहां इंग्लैंड को हराकर फाइनल में गई। फाइनल में फ्रांस के हाथों हार टीम के हाथों खिताब फिसल गया। वहीं ब्राजील ने 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 में खिताब जीता। 2002 के बाद से ही हर विश्व कप में टीम ने क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई है। लेकिन 2014 के अलावा टीम कभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची।

क्रोएशिया के खिलाफ ब्राजील के पास नेमार, विनिशियस जूनियर, रिकार्लिसन का फॉरवर्ड अटैक है जो उन्हें शुरुआती गोल दिलाने में मदद कर सकता है। डिफेंस में भी टीम के पास डानिलो, कैसिमारो के रुप में अच्छा विकल्प है। वहीं क्रोएशिया को लुका मोदरिच, ईवान पेरिसिच, डेयान लोवरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ चाहिए होगा। नॉकआउट स्टेज में क्रोएशियाई टीम यदि गोल कर नहीं पाती तो विरोधी टीम से गोल भी कम खाती है। फिलहाल विशेषज्ञों की पहली पसंद ब्राजील की टीम है।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now