क़तर में खेले जा रहे FIFA World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया। इस हार के साथ मोरक्को का इस वर्ल्ड कप का शानदार सफर समाप्त हो गया। ग्रुप स्टेज में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली मोरक्को ने राउंड ऑफ़ 16 में स्पेन और क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल को हराकर सबको चौंका दिया था, लेकिन गत विजेता फ्रांस से आगे नहीं निकल सके।
फाइनल में 18 दिसंबर को अर्जेंटीना का सामना फ्रांस से होगा, वहीं क्रोएशिया का सामना तीसरे स्थान के मुकाबले में मोरोक्को के खिलाफ 17 दिसंबर को होगा। गौरतलब है कि 1998 के बाद पहली बार किसी गत विजेता टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है। 1998 में ब्राज़ील ने आखिरी बार यह रिकॉर्ड बनाया था।
मैच के पांचवें मिनट में ही फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नांडेज़ ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मोरक्को ने काफी प्रयास किये, लेकिन पहले हाफ के अंत तक फ्रांस ने अपनी बढ़त को बनाये रखा। दूसरे हाफ में भी मोरक्को ने आक्रमण जारी रखा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
79वें मिनट में सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये कोलो मुआनी ने आते ही शानदार गोल करके मोरक्को को जबरदस्त झटका दिया और फ्रांस की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई। इस गोल से मोरक्को की टीम उबर नहीं पाई और मैच के अंत तक वह गोल नहीं कर पाए। यह 2022 फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को की पहली हार है।
फ्रांस की टीम ने चौथी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। 1998 में फ्रांस ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और ब्राज़ील को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था। इसके बाद 2006 में भी फ्रांस ने फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन इस बार उन्हें इटली ने मात दी। 2018 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में फ्रांस ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया और क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ख़िताब जीता था।