अर्जेंटीना की टीम कतर में चल रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने राउंड ऑफ 16 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज की। मैच की सबसे बड़ी खासियत रह टीम के कप्तान लायोनल मेसी जिन्होंने अपने करियर के 1000वें मुकाबले में गोल दाग अर्जेंटीना को शुरुआती बढ़त दिलाई।
पिछली बार अर्जेंटीना राउंड ऑफ 16 से ही बाहर हो गई थी लेकिन इस बार फैंस की उम्मीदें बरकरार रख टीम ने आगे का सफर तय किया है। इसके साथ ही 16 साल बाद राउंड ऑफ 16 में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर विश्व कप में समाप्त हो गया।
अल-रयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में हुए मुकाबले में दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना की टीम पूरी तरह हावी दिखी। मैच के दौरान टीम के पास 53 फीसदी पोजेशन था और टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 5 मुकाबले 14 बार गोल दागने के अच्छे प्रयास किए।
35वें मिनट में मेसी ने गोल दागा और अर्जेंटीना का खेमा खुशी से झूम उठा। विश्व कप इतिहास में मेसी का नॉकआउट दौर में यह पहला गोल है। दूसरे हाफ के 57वें मिनट में अल्वारेज चमके और गोल दाग अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया।
77वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के गुडविन ने गोल का प्रयास किया लेकिन गेंद अर्जेंटीना के एंजो फर्नान्डिज को लग उन्ही के गोल पोस्ट में चली गई और ऑस्ट्रेलिया को एक गोल मिल गया। इसके बाद मैच के आखिरी पलों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने खाते में एक और गोल जोड़ने का मौका देख लिया था जब ऑस्ट्रेलिया के कुओल अर्जेंटीना के गोल पोस्ट के बेहद नजदीक थे और गेंद को मारा, लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने शानदार बचाव कर इसे रोक लिया।
अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट में अपना पहला ग्रुप मैच सऊदी अरब के खिलाफ गंवा दिया था जिसके बाद टीम की काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन फिर पोलैंड और मेक्सिको जैसी टीमों पर जीत के साथ मेसी एंड कंपनी आगे बढ़ी। अब 9 दिसंबर को क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा।