फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले पूरे हो चुके हैं। यह शायद पहला विश्व कप है जिसमें कप की दावेदार लगभग सभी टीमों को निचली रैंकिंग की टीमों ने हराकर निराश किया और कुछ को ग्रुप स्टेज से ही बाहर कर दिया। अब ग्रुप स्टेज के परिणामों के बाद राउंड ऑफ 16 में कुछ रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
नीदरलैंड्स बनाम यूएसए
पहले मुकाबले में 3 दिसंबर को नीदरलैंड्स की टीम अमेरिका का सामना करेगी। नीदरलैंड्स ने ग्रुप स्टेज में कतर और सेनेगल को मात दी जबकि इक्वाडोर ने उन्हें ड्रॉ पर रोका था। तीन बार की उपविजेता नीदरलैंड्स की टीम 2010 में उपविजेता और 2014 में तीसरे स्थान पर रहने के बाद 2018 में क्वालिफाय करने में नाकामयाब रही थी। वहीं अमेरिका ने इस बार इंग्लैंड और वेल्स को ड्रॉ पर रोक ईरान को हराकर नॉकआउट में जगह बनाई है।
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी 3 दिसंबर को ही राउंड ऑफ 16 का मैच होगा। अर्जेंटीना को ग्रुप स्टेज में पहले मैच में सऊदी अरब ने चौंकाने वाली हार दी थी। इसके बाद टीम ने वापसी कर मेक्सिको और पोलैंड को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तक कुल 7 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 5 में अर्जेंटीना जीती है जबकि 1 में उसे मात मिली।
फ्रांस बनाम पोलैंड
राउंड ऑफ 16 के तीसरे मैच में पोलैंड का सामना गत चैंपियन फ्रांस से होगा। 4 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। फ्रांस ने ग्रुप स्टेज में शुरुआती दोनों मैच जीत अगले दौर में जगह बनाई लेकिन आखिरी मैच में वो ट्यूनिशिया से हार गए। वहीं मेक्सिको से ड्रॉ खेलने वाली पोलिश टीम ने सऊदी अरब को हराया और आखिरी मैच में अर्जेंटीना से हार गई। लेकिन महज गोल डिफरेंस के आधार पर मेक्सिको को पछाड़कर राउंड ऑफ 16 में पहुंची। दोनों टीमों के बीच कुल 16 मुकाबले हुए हैं जिनमें से फ्रांस ने 8 मैच जीते हैं और तीन मैच पोलैंड के नाम रहे।
इंग्लैंड बनाम सेनेगल
इंग्लैंड और सेनेगल का मुकाबला 4 दिसंबर को होना है। दोनों टीमों के बीच ये पहली भिड़ंत है। इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज में ईरान और वेल्स को हराया जबकि अमेरिका से ड्रॉ खेला। वहीं सेनेगल ने कतर और इक्वाडोर पर जीत के साथ यहां तक का सफर तय किया है।
जापान बनाम क्रोएशिया
5 दिसंबर के दिन जापान और पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया आमने-सामने होंगी। जापान और क्रोएशिया ने आज तक कुल 3 बार एक-दूसरे का सामना किया है। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा। इनमें से एक मुकाबला 1998 विश्व कप में क्रोएशिया ने जीता जबकि दूसरा मैच 2006 के विश्व कप में ड्रॉ रहा। जहां जापान ने अपने ग्रुप में स्पेन और जर्मनी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया तो वहीं मोरक्को और बेल्जियम से ड्रॉ पर मजबूर होने के कारण क्रोएशिया अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहा।
ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया की टीम ने कुछ ही घंटों पहले पुर्तगाल को 2-1 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया है। वहीं ब्राजील को भले ही आखिरी ग्रुप स्टेज में कैमरून से मात मिली हो, टीम पहले ही सर्बिया और स्विट्जरलैंड को हराकर राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी थी। 5 दिसंबर को ब्राजील और दक्षिण कोरिया की टीमें 8वीं बार भिड़ेंगी। ब्राजील ने कुल 6 मैच जीते हैं जबकि 1 बार उसे हार मिली है।
मोरक्को बनाम स्पेन
2010 की चैंपियन स्पेन ने ग्रुप स्टेज में इस बार कोस्टा रिका पर 7-0 से जीत हासिल की और इसी जीत ने उन्हे इस बार अगले दौर में पहुंचाया। टीम ने जर्मनी से ड्रॉ खेला लेकिन जापान के हाथों हार गई। वहीं मोरक्को ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम ने बेल्जियम और कनाडा जैसी टीमों को मात दी। 6 दिसंबर को मोरक्को और स्पेन का आमना-सामना होगा। दोनों टीमें आज तक कुल 3 मैच हुए हैं जिनमें से 2 मुकाबले स्पेन के नाम रहे जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा।
पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड
6 दिसंबर को राउंड ऑफ 16 के आखिरी मैच में पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड की टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच आज तक कुल 25 बार मुकाबला हुआ है जिनमें से 11 बार स्विट्जरलैंड को जीत मिली है जबकि 9 मैच पुर्तगाल के नाम रहे हैं। स्विस टीम ने कैमरून और सर्बिया को हराकर यहां तक पहुंचने में सफलता पाई है। वहीं पुर्तगाल घाना और उरुग्वे को हराकर अंतिम 16 में पहुंचा।