FIFA World Cup 2022 : रोमांचक मैच में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को हराकर पूर्व चैंपियन उरुग्वे को किया टूर्नामेंट से बाहर

दक्षिण कोरिया आखिरी बार 2010 में ग्रुप स्टेज से आगे गया था।
दक्षिण कोरिया आखिरी बार 2010 में ग्रुप स्टेज से आगे गया था।

कतर में हो रह फीफा फुटबॉल विश्व कप में एशियाई और अफ्रीकी टीमों का जलवा जारी है। ग्रुप एच के अहम मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने न सिर्फ पुर्तगाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया बल्कि खुद राउंड ऑफ 16 में भी पहुंच गई।

इतना ही नहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को हराने वाली दक्षिण कोरिया की इस जीत के कारण 2 बार फुटबॉल विश्व कप जीत चुकी उरुग्वे की टीम आंसुओं के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

अल-रयान के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहला गोल पुर्तगाल के रिकार्डो होर्टा ने महज पांचवे मिनट में दाग दिया, लेकिन इसके बाद कोरियाई डिफेंस ने अच्छा काम किया। 27वें मिनट में किम यंग-ग्वोन ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 90 मिनट तक गोल नहीं हुआ तो स्टॉपेज टाइम में 90+1वें मिनट में ह्वांग ही-चैन ने गोल कर कोरिया को 2-1 से जीत दिला दी।

ग्रुप एच में तीसरे दौर के मुकाबलों से पहले पुर्तगाल दो जीत के साथ पहले ही नॉकआउट चरण में पहुंच चुकी थी जबकि घाना के पास 3 अंक थे, दक्षिण कोरिया और उरुग्वे के पास 1-1 प्वाइंट था। ऐसे में उरुग्वे को जहां अपने तीसरे मैच में घाना को हराना था वहीं उम्मीद करनी थी कि कोरियाई टीम पुर्तगाल से हार जाए। उरुग्वे ने घाना को 2-0 से हराया। इसके साथ ही कोरिया और उरुग्वे के कुल 4-4 अंक हो गए लेकिन ज्यादा गोल दागने की वजह से दक्षिण कोरिया की टीम 12 सालों के बाद नॉकआउट दौर में पहुंचने में कामयाब रही।

खास बात ये है कि जब दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को हराया तो उरुग्वे और घाना का मुकाबला खत्म नहीं हुआ था। कोरियाई टीम को सुनिश्चित करना था कि उरुग्वे आखिरी 6 मिनटों में और गोल ना दाग दे।

इस कारण पूरी कोरियाई टीम स्टेडियम में खड़े रहकर ही मोबाइल पर घाना-उरुग्वे मैच का लाइव प्रसारण देखती रही। उनके दर्शक भी स्टैंड्स में खड़े होकर मैच देख रहे थे। जैसे ही उरुग्वे-घाना मुकाबला 2-0 के अंतर से समाप्त हुआ कोरियाई खिलाड़ी और फैंस झूम उठे।

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now