आजादी के 75 साल पूरे करते ही भारतीय फुटबॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत से बेहद खराब खबर आई और फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी FIFA ने फिलहाल AIFF यानी देश के फुटबॉल महासंघ को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं देश से अंडर-17 वीमेन विश्व कप की मेजबानी भी ले ली गई है।
AIFF में लगातार कई सालों से एक ही शख्स का अध्यक्ष बने रहना, नए सदस्यों को नामित न करना और लगातार भ्रष्टाचार के साथ ही खराब प्रबंधन के चलते सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मई में AIFF की प्रशासकीय ताकतें छीनते हुए 3 सदस्यों की समिति को नामित कर उसे फुटबॉल की देखरेख का जिम्मा दिया था।
लेकिन FIFA को ये थर्ड पार्टी हस्तक्षेप पसंद नहीं आया और उसने AIFF को सस्पेंड करने का फैसला लिया। इस पूरे वाकये के बाद देश के फुटबॉल फैंस खासे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अब तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फैंस ट्विटर पर #saveindianfootball ट्रेंड कर रहे हैं।
फैंस लगातार AIFF की ओर से पहले लिए गए फैसलों को इस पूरे प्रकरण के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। प्रफुल्ल पटेल लगातार 13 सालों से AIFF के अध्यक्ष थे, ऐसे में फैंस ये भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर देश में फुटबॉल की देखरेख की कमान किसी अनुभवी खिलाड़ी को न देकर एक राजनेता को क्यों दी गई।
फुटबॉल प्रेमी FIFA की मंशाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। कुछ फैंस तो इसे FIFA की साजिश भी बता रहे हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि FIFA की ओर से मई के बाद कई बार देश में फुटबॉल की देखरेख कर रही अथॉरिटीज को चेता दिया गया था कि समय से चुनाव नहीं हुए तो सस्पेंशन हो सकता है।
इस बैन का सबसे खराब असर अक्टूबर 2022 में भारत में होने वाल अंडर-17 वीमेन विश्व कप पर पड़ा है। भारत को ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट होस्ट करने का मौका मिला था लेकिन अब FIFA ने भारत से फिलहाल मेजबानी का अधिकार छीन लिया है।
AIFF के सस्पेंशन का मतलब यह है कि भारत में FIFA की मान्यता वाला कोई भी फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं होगा। भारतीय फुटबॉल टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेलेंगी और देश में होने वाली डोमेस्टिक लीग को भी FIFA मान्यता नहीं देगा।
हालांकि FIFA ने साफ शब्दों में अपने आधिकारिक बयान में लिखा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई समिति को हटाकर AIFF में चुनाव कर इसका गठन होता है तो सस्पेंशन हट जाएगा, ऐसे में फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हों और भारतीय फुटबॉल इतिहास के इस काले अध्याय को मिटाया जा सके।