गारेथ बाल की पिंडली में लगी चोट, कोच मोरिन्‍हो ने कहा- कुछ सप्‍ताह बाहर रहेंगे

गारेथ बाल
गारेथ बाल

टोटेनहम हॉट्सपर के मैनेजर जोस मोरिन्‍हो ने कहा कि फॉरवर्ड गारेथ बाल अगले कुछ सप्‍ताह बाहर रहेंगे क्‍योंकि पिछले सप्‍ताह स्‍टोक सिटी के खिलाफ लीग कप के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्‍हें पिंडली में चोट लगी थी। टोटेनहम हॉट्सपर ने बाल को रीयल मैड्रिड से लोन पर लिया था। बाल ने शुरूआत की और 3-1 से जीत में गोल भी दागा, लेकिन हाफ टाइम के बाद मैदान से बाहर चले गए।

बाल के बैकअप के रूप में मोरिन्‍हो के पास कम विकल्‍प थे क्‍योंकि उन्‍होंने कहा कि लुकास मौरा और कार्लोस विनिशियस का बुधवार को फुलहैम के खिलाफ मैच खेलना मुश्किल है। मोरिन्‍हो से जब पत्रकारों ने बाल की चोट के बारे में अपडेट मांगी तो कोच ने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लता कि बाल जल्‍दी फिट हो पाएंगे। मुझे साथ ही इसका भी शक है कि लुकास और विनिशियस फुलहैम के खिलाफ मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं। बाल के बारे में मुझे लगता है कि उन्‍हें ठीक होने में कुछ सप्‍ताह का समय लग जाएगा।'

बाल को उम्‍मीदों पर खरा उतरना बाकी, मोरिन्‍हो की चिंता बढ़ी

बाल स्‍पर्स में आखिरी सीजन में प्‍लेयर ऑफ द ईयर बने थे और फिर 2013 में उन्‍होंने रीयल मैड्रिड में रिकॉर्ड मूव किया था। स्‍पर्स के लिए बाल को अपने आप को साबित करने की जरूरत है। उन्‍होंने इस टीम के लिए मौजूदा सीजन में अब तक केवल 3 गोल दागे हैं। मोरिन्‍हो इस बात से खुश हैं कि टैनगाय डोंबेले में पिछले कुछ मैचों में सुधार हुआ है।

डोंबेले ने वॉवरहैंप्‍टन वॉडरर्स के खिलाफ रविवार को 1-1 से ड्रॉ में गोल दागा था, लेकिन मोरिन्‍हो ने कहा कि डोंबेले को पूरे 90 मिनट खेलना शेष है। 24 साल के फ्रांसीसी खिलाड़ी पिछले सीजन से चोट से परेशान है और उन्‍होंने इस सीजन में सिर्फ दो बार पूरा मैच खेला। मोरिन्‍हो ने कहा, 'हम खुश हैं कि कुछ मैचों को छोड़कर डोंबेले का प्रदर्शन अच्‍छा है। यह बड़ी बात है।'

मोरिन्‍हो ने आगे कहा, 'प्रीमियर लीग के जोश में 90 मिनट खेलना फिटनेस की तरफ एक और कदम है। मगर वो बहुत अच्‍छा खेल रहे हैं और वह टीम को कुछ अच्‍छी चीज दे रहे हैं। कुछ खिलाड़ी बहुत शारीरिक हैं, तो कुछ बेहद जोशीले। कई लोग धाकड़ हैं, लेकिन 90 मिनट नहीं टिक पाते। या फिर 90 मिनट में उन्‍हें परेशानी होती है।'

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now