इंडियन सुपर लीग 2017 में आज खेले गए एकमात्र मुकाबले में गोवा एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को बड़े अंतर से शिकस्त देते हुए 5-2 जीत दर्ज की। गोवा की टीम ने शुरुआत से अंत तक मैच पर पकड़ बनाए रखने के अलावा बढ़त भी कम नहीं होने दी और केरला को आसानी से हराने में सफलता प्राप्त कर ली।
पहले हाफ तक दोनों ही टीमों का स्कोर 2-2 पर बराबर रहा। 45 मिनट के बाद 2 मिनट के अतिरिक्त समय में दोनों टीमें स्कोर नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में गोवा ने चढ़कर खेलते हुए केरला को कोई मौका नहीं दिया और 3 और गोल दागे। अंत तक स्कोर 5-2 रहा तथा 4 मिनट के अतिरिक्त समय में भी यह बरकरार रहा और केरला ब्लास्टर्स को शिकस्त झेलनी पड़ी। फेर्रान ने गोवा के लिए हैट्रिक की।
Edited by Staff Editor