इस बात की जानकारी शनिवार को दी गई। रोनाल्डो पिछले 12 महीने में शानदार प्रदर्शन के कारण बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और एटलेटिको मेड्रिड के एंटोनियो ग्रीजमेन के पीछे छोड़न में सफल रहे। पिछले साल गोल 50 का यह अवार्ड जीतने वाले अर्जेटीना के लियोनेल मेसी इस बार चौथे स्थान पर रहे। यह पिछले आठ साल में पहली बार हुआ है कि मेसी इस अवार्ड में शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाए। गोल 50 की सूची गोल डॉट कॉम के 500 पत्रकारों के द्वारा तैयार की जाती है। गोल डॉट कॉम ने रोनाल्डो के हवाले से लिखा है, "यह पुरस्कार पाना सम्मान की बात है। यह मेरे मेड्रिड और राष्ट्रीय टीम के साथी खिलाड़ियों की वजह से मुमकिन हो सका।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor